अपडेटेड 12 December 2025 at 21:25 IST

IND U19 vs UAE U19: वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत में मचाया हड़कंप, ताबड़तोड़ पारी से भारत ने एशिया कप में रच दिया इतिहास

IND U19 vs UAE U19: भारत अंडर-19 टीम बनाम संयुक्त अरब अमीरात अंडर-19 के बीच दुबई में खेले गए मैच में भारत ने यूएई अंडर-19 को 234 रनों से हरा दिया है। मैच में भारत ने 433 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

Follow :  
×

Share


भारत ने बनाया एशिया कप U-19 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर | Image: X/BCCI

IND U19 vs UAE U19: अंडर 19 एशिया कप 2025 का लीग मैच शुरू हो गया है। 12 दिसम्बर को भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात अंडर-19 के बीच दुबई में मैच खेला गया है, जहां भारत ने यूएई अंडर-19 को 234 रनों से हरा दिया है। मैच से पहले यूएई ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में महज 6 विकेट खोकर 433 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। इसके जवाब में यूएई अंडर-19 महज 199 रनों पर सिमट गई।

U-19 एशिया कप का सबसे बड़ा स्कोर

भारतीय अंडर-19 टीम ने संयुक्त अरब अमीरात अंडर-19 के बीच दुबई में खेले गए मैच में भारत ने 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो अंडर-19 एशिया कप का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार 171 रनों की पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी के अलावा, ऐरन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा का बल्ला भी जमकर चला।

वैभव सूर्यवंशी ने 171 रन बनाए

भारतीय अंडर-19 टीम बनाम संयुक्त अरब अमीरात अंडर-19 के बीच दुबई में खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी ने विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने महज 95 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 171 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 14 लंबे-लंबे छक्के लगाए। इसके अलावा, ऐरन जॉर्ज ने 69 और विहान मल्होत्रा ने भी 69 रन बनाए। 

यूएई की पारी

434 रनों का पीछा करने उतरी यूएई की पारी महज 199 रनों पर सिमट गई। यूएई की तरफ से सबसे अधिक उदिश सूरी ने नाबाद 78 बनाए। इसके अलावा, पृथ्वी मधु ने 50 रन, मुहम्मद रयान खान ने 19 रन और सालेह अमीन ने नाबाद 20 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे T20 में भारत की शर्मनाक हार पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने उठाए कई सवाल, कहा- सूर्यकुमार यादव की जगह...
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 19:10 IST