अपडेटेड 25 December 2023 at 17:15 IST
साउथ अफ्रीका में जीते तो भूल जाएंगे वर्ल्ड कप का गम? रोहित शर्मा ने दिया दिल जीतने वाला जवाब
Rohit Sharma PC before IND vs SA Test Series: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई।
Rohit Sharma Press Conference before IND vs SA 1st Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पत्रकारों के सारे सवालों के जवाब दिए। इस दौरान वर्ल्ड कप का जिक्र होने पर रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप है। उसकी किसी टेस्ट सीरीज से तुलना नही हो सकती।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर को
- टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- वर्ल्ड कप से किसी की तुलना नही: रोहित शर्मा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित शर्मा लंबे समय बाद मीडिया के सामने आए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान से हर तरह के सवाल पूछा गया। रोहित शर्मा से जब ये पूछा गया कि क्या वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर वर्ल्ड कप हारने का गम भूल जाएंगे तो इस पर रोहित शर्मा ने जो जवाब दिया, वो आपका दिल जीत लेगा।
रोहित शर्मा ने कहा कि,
“साउथ अफ्रीका की पिच पर क्रिकेट खेलना हमेशा मुश्किल होता है। हमने साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नही जीती है। मुझे नही पता कि टेस्ट सीरीज जीतकर हम वर्ल्ड कप की हार को भूला पाएंगे या नही लेकिन वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप है। वर्ल्ड कप से आप किसी टेस्ट सीरीज की तुलना नही कर सकते।”
भारतीय महिला टीम के शानदार प्रदर्शन पर रोहित शर्मा कहते हैं कि, 'महिला टीम को अच्छा प्रदर्शन करते देखना बहुत अच्छा लगा। मैंने उनमें टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून देखा है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा।'
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यू ईश्वरन।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: ओपनर और विकेटकीपर पर सस्पेंस, पहले टेस्ट में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 December 2023 at 17:15 IST