अपडेटेड 5 January 2024 at 18:14 IST

IND vs SA: केएल राहुल ने बताई भारत की पहले टेस्ट में हार की वजह, दूसरे टेस्ट में क्या किया बदलाव?

KL Rahul ने बताई भारत की पहले टेस्ट में हार की वजह: पहले टेस्ट में अतिरिक्त आक्रामकता की कमी थी, दूसरे टेस्ट में रवैये में बदलाव से चीजें बदली.

Follow :  
×

Share


Kl Rahul during a practice session | Image: PTI

IND vs SA: केएल राहुल ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में हार के दौरान भारतीय टीम में अतिरिक्त आक्रामकता नहीं थी लेकिन मानसिक बदलाव ने दूसरे टेस्ट में चीजें बदल दीं। भारत सेंचुरियन में पहला टेस्ट पारी और 32 रन से हार गया था लेकिन टीम ने गुरुवार को यहां दूसरे टेस्ट में दो दिन के भीतर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज कर श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ करा दी।

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...

  • भारत और साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज ड्रॉ
  • केएल राहुल ने बताया किस वजह से टीम इंडिया को मिली पहले टेस्ट में हार 
  • केएल राहुल ने पहले टेस्ट में जड़ा था शतक

राहुल ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम बल्लेबाजी या गेंदबाजी के मामले में अपने पिछले मैच के दौरान वास्तव में शत प्रतिशत नहीं थे। हम तैयार थे लेकिन अतिरिक्त धार या अतिरिक्त आक्रामकता गायब थी। इसका श्रेय दक्षिण अफ्रीका को भी जाता है कि उन्होंने आत्मविश्वास के उस स्तर तक नहीं पहुंचने दिया।’’

केएल राहुल ने की टीम इंडिया की सराहना

राहुल ने झटके से जल्दी उबरने के लिए टीम की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘केवल योजना और रवैये में थोड़ा सा बदलाव हुआ था। मेरा मतलब है कि हम यह नहीं कह सकते कि हम पिछले टेस्ट मैच के दौरान तैयार नहीं थे। हम तैयार थे लेकिन ऐसी परिस्थितियां होती हैं जहां प्रतिद्वंद्वी वास्तव में आपको मुकाबले से बाहर कर देता है या हम इसके आदी नहीं थे।’’

राहुल ने कहा, 

‘‘पिछले चार-पांच वर्षों से हम एक ऐसी टीम रहे हैं जो वास्तव में प्रतिस्पर्धी है और हमने भारत के बाहर सीरीज जीती है इसलिए हम इसके लिए तैयार नहीं थे। यह हमारे लिए झटका था। लेकिन यह बताता है कि हम टेस्ट क्रिकेट खेलने का कितना आनंद लेते हैं और हम अपने देश के लिए खेलने को कितना महत्व देते हैं और भारत के बाहर टेस्ट जीत हमारे लिए कितनी मायने रखती है।’’ 

पहले टेस्ट में दो पारियों में 245 और 131 रन पर आउट होने के बाद भारत को खराब तैयारी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी एकमात्र पारी में 408 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें- भारत से पिटने के बाद SA के कोच ने बनाया बहाना, टीम इंडिया को 'भाग्यशाली' बताकर दिया ये बयान



 

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 5 January 2024 at 18:14 IST