अपडेटेड 12 December 2025 at 22:53 IST
IND vs SA: दूसरे T20 मैच में मिली हार पर भड़के इरफान पठान, टीम मैनेजमेंट से पूछे कई गंभीर सवाल
IND vs SA T20: दूसरे टी20 मैच में भारत की हार पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं। भारत की हार पर इरफान पठान ने भी टीम मैनेजमेंट से कई गंभीर सवाल पूछे हैं।
IND vs SA: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से हराया। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दूसरे T20 में भारत की खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतान पड़ा, जिसके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा।
न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने टीम मैनेजमेंट से कई गंभीर सवाल पूछे हैं। उन्होंने शुभमन गिल से लेकर कप्तान सूर्यकुमार के ऊपर भी सवाल उठाए हैं। इसके अलावा, खराब गेंदबाजी पर भी सवाल उठाए हैं।
'शुभमन गिल और सूर्यकुमार की फॉर्म?'-इरफान पठान
दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "शुभमन गिल और सूर्यकुमार की फॉर्म?"। आपको बता दें कि पहले और दूसरे टी20 मैच में उपकप्तान शुभमन गिल 4 और शून्य (0) रन पर आउट हो गए थे। वहीं कप्तान सूर्यकुमार पहले और दूसरे मैच में 12 और 5 रन ही बनाए थे।
'गेंदबाजी करते हुए 13 फुल टॉस'-इरफान पठान
एक्स पर पोस्ट करते हुए इरफान पठान ने गेंदबाजी पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा "आज गेंदबाजी करते हुए 13 फुल टॉस। इसे कैसे बेअसर किया जाए? ये वो सवाल हैं जिनका जवाब टीम इंडिया को आगे चलकर देना होगा। उम्मीद है कि वे सकारात्मक प्रभाव के साथ इनका जवाब देंगे।"
19.1 ओवर में भारत ऑल आउट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत पूरा 20 ओवर भी खेल नहीं पाया था। 214 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 19. 1 ओवर में 162 रनों पर सिमट गई। हालांकि, तिलक वर्मा में 34 गेंदों में 62 रन बनाए थे, लेकिन जीत के लिए काफी नहीं था। आपको बता दें अगला मैच 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 December 2025 at 21:48 IST