अपडेटेड 9 December 2025 at 22:52 IST

IND vs SA 1st T20: वापसी करते ही हार्दिक पांड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी, पहले T20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 176 रनों का लक्ष्य

IND vs SA 1st T20I: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। शुरुआत में टीम इंडिया लड़खड़ाई, लेकिन हार्दिक पांड्या ने तबातोड़ बल्लेबाजी की।

Follow :  
×

Share


हार्दिक पांड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 176 रनों का लक्ष्य | Image: X/BCCI

IND vs SA 1st T20I: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। शुरुआत में टीम इंडिया लड़खड़ाई, लेकिन हार्दिक पांड्या ने तबातोड़ बल्लेबाजी की। जी हां, मैच के पहले ही ओवर में उपकप्तान शुभमन गिल आउट हो गए। उसके बाद सूर्यकुमार, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और फिर अक्षर पटेल भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, एक छोर से हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार बैटिंग की। भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर भारत ने 20 ओवर में 175 रन बनाए।

हार्दिक पांड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी

मैच को लेकर पहले ही कयास लगाया जा रहा था कि मैच में सभी की नजर हार्दिक पांड्या पर ही होगी और ठीक वैसे ही हुआ। जी हां, करीब दो महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या ने पहले टी20 मैच में धमाकेदार बैटिंग की है। उन्होंने अपनी पारी में 4 लंबे-लंबे छक्के और 6 बेहतरीन चौके लगाए। हार्दिक पांड्या ने कुल 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। उन्होंने ये रन 210 की स्ट्राइक रेट से बनाए। हार्दिक पांड्या की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 176 रनों का लक्ष्य दिया है।

सस्ते में निपटे गिल और सूर्यकुमार

इससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान गिल पहले ही ओवर में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। गिल के बाद सूर्यकुमार भी कुछ ही देर में चलते बने। सूर्यकुमार ने 12 रन बनाए। हालांकि, उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 1 चौका लगाया। एक समय भारत 78 पर 4 विकेट था, लेकिन फिर हार्दिक पांड्या ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 176 रनों का टारगेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में कुल 175 रन बनाए। इस मैच में सबसे अधिक हार्दिक पांड्या ने 59 रन बनाए तो वहीं अक्षर पटेल ने 23 और तिलक वर्मा में 32 गेंदों में महज 26 रन ही बनाए। दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में जीत के लिए 176 रन चाहिए।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: पहले T20 मैच में टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई, 50 रन के अंदर कैप्टन सूर्यकुमार यादव समेत 3 खिलाड़ी पवेलियन लौटे
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 21:04 IST