अपडेटेड 7 December 2025 at 07:58 IST
IND vs SA ODI Series: 'ईमानदारी से कहूं तो...', लगातार 2 शतक जड़ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनें किंग कोहली ने कही दिल की बात
IND vs SA ODI Series, Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट ने कुल 302 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीरीज के पहले मुकाबले (रांची में) में 120 गेंदों पर 135 रनों की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद रायपुर में सीरीज के दूसरे मैच में कोहली ने 93 गेंदों में 102 रनों की शतकीय पारी खेली।
IND vs SA ODI Series, Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है। आज के इस मैच से पहले दोनों टीमें 1-1 के बराबरी पर थीं। आज विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच को जीतकर भारत ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है।
दक्षिण अफ्रीका के साथ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (किंग कोहली) ने लगातार दो शतकों की मदद से कुल 302 रन बनाए हैं। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज से नवाजा गया है। दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद किंग कोहली के अपनी दिल की बात कही है।
मैंने पिछले 2-3 सालों से इस तरह नहीं खेला था- विराट
मैच के बाद की प्रस्तुति में बोलते हुए, विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उन्होंने लंबे समय से इस तरह नहीं खेला था और यह एक खिलाड़ी के रूप में एक लंबे सफर का हिस्सा है, जिसके दौरान व्यक्ति खुद पर शक करने लगता है और अपनी फॉर्म खो देता है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कैसे विश्वास था कि अगर वह "मन से मुक्त" हों, तो वह बिना किसी प्रयास के छक्के लगा सकते हैं।
विराट ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, इस सीरीज में मैंने जिस तरह से खेला है, वो मेरे लिए सबसे संतोषजनक बात है। मैं मन ही मन आजाद महसूस करता हूं। मैंने पिछले 2-3 सालों से इस तरह नहीं खेला था। मुझे पता है कि जब मैं मध्यक्रम में इस तरह से बल्लेबाजी कर सकता हूं, तो इससे टीम को काफी मदद मिलती है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है, मध्यक्रम में किसी भी स्थिति में, मैं उसे संभाल सकता हूं और टीम के पक्ष में ला सकता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, " जब आप इतने लंबे समय तक खेलते हैं 15-16 साल तो आपको खुद पर शक होता है। खासकर एक बल्लेबाज के तौर पर, जब एक गलती आपको आउट कर सकती है। यह बेहतर होने और एक इंसान के तौर पर बेहतर होने का एक पूरा सफर है। यह आपको एक इंसान के तौर पर बेहतर बनाता है, और यह आपके स्वभाव को भी बेहतर बनाता है। मुझे खुशी है कि मैं अभी भी टीम में योगदान दे पा रहा हूं। जब मैं आजादी से खेलता हूं, तो मुझे पता है कि मैं छक्के लगा सकता हूं। हमेशा ऐसे स्तर होते हैं जिन्हें आप अनलॉक कर सकते हैं।"
पहली पारी इस श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ पारी थी - कोहली
रांची में खेली गई सीरीज के अपने पसंदीदा शतक के बारे में बात करते हुए विराट ने कहा, "पहली पारी इस श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। मैंने ऑस्ट्रेलिया के बाद से नहीं खेला था, लेकिन उस दिन की ऊर्जा जोखिम उठाने में मदद करती है। इसने मुझे एक ऐसे तरीके से खोल दिया जैसा मैंने काफी समय से महसूस नहीं किया था। मैं इस खेल के लिए आभारी हूं।"
तीनों मैचों को मिलाकर विराट ने बनाए 302 रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट ने कुल 302 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीरीज के पहले मुकाबले (रांची में) में 120 गेंदों पर 135 रनों की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद रायपुर में सीरीज के दूसरे मैच में कोहली ने 93 गेंदों में 102 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं, आज सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रनों की यादगार पारी खेली। इस तरह से कोहली ने इन तीनों मैचों को मिलाकर कुल 302 रन बनाए। उनका एवरेज 151 का रहा। इस सीरीज में किंग कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 December 2025 at 07:58 IST