अपडेटेड 23 November 2025 at 00:01 IST
IND vs SA ODI Series: केएल राहुल को मिल सकती है Team India की कमान, वनडे सीरीज में मेन इन ब्लू की संभाल सकते हैं बागडोर
IND vs SA ODI Series: भारत तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए तैयार है। इसका पहला मैच 30 नवंबर को रांची में होगा। इसके बाद 3 दिसंबर को रायपुर और 6 दिसंबर को विजाग, विशाखपटनम में मैच होंगे।
IND vs SA ODI Series, KL Rahul: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरा मैच आज 22 नवंबर से असम के गुवाहाटी में खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
वहीं, इस सीरीज को लेकर भारतीय टीम की कप्तानी पर एक बड़ी खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने BCCI सूत्रों के हवाले से बताया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर…
टीम की कमान संभाल सकते हैं केएल राहुल - सूत्र
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपनी एक रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया है कि गर्दन की चोट के कारण शुभमन गिल की अनुपलब्धता है। इसको देखते हुए भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) सीरीज में मेन इन ब्लू का नेतृत्व कर सकते हैं।
राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं, क्योंकि भारत अपने कप्तान शुभमन गिल के बिना खेलेगा। भारत के एकदिवसीय कप्तान गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और वर्तमान में मुंबई में उनका आगे का इलाज चल रहा है।
गिल और अय्यर को लगी है चोट
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में अक्टूबर में समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वनडे टीम में उप-कप्तान नियुक्त किए गए श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी। गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर के बाहर होने के कारण, राहुल संभावित कार्यवाहक कप्तान के रूप में उभर रहे हैं। राहुल के वनडे आंकड़े प्रभावशाली हैं, उन्होंने 88 मैचों में 48.31 की औसत और 88.41 के स्ट्राइक रेट से 3092 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी
भारत तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए तैयार है। इसका पहला मैच 30 नवंबर को रांची में होगा। इसके बाद 3 दिसंबर को रायपुर और 6 दिसंबर को विजाग, विशाखपटनम में मैच होंगे। बहुप्रतीक्षित सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली घरेलू परिस्थितियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर रहे हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 23 November 2025 at 00:01 IST