अपडेटेड 14 November 2025 at 17:02 IST
India vs South Africa: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी, 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की तोड़ी कमर
India vs South Africa 1st Test : आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है। मैच के पहले ही दिन जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका महज 159 रनों पर ढेर हो गई है।
India vs South Africa 1st Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू है। इस टेस्ट मैच का हालिया खबर है कि पहले ही दिन दक्षिण अफ्रीका महज 159 रनों पर ढेर हो गई है। जी हां, जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका टीम ढेर हो गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले कुछ ओवरों में अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही और ऑपनर्स ने 57 रनों की शानदार शुरुआत भी दी। लेकिन उसके बाद गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की एंट्री होती है और देखते ही देखते दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ देते हैं। बुमराह की शानदार गेंदबाजी से मैच में भारत को एक शानदार शुरुआत मिली है।
जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा
भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के पहले दिन ही जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोल लिया है। मैच में बुमराह ने महज 14 ओवर में और 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि 14 ओवर में से पांच ओवर मेडन भी है। जसप्रीत बुमराह के आते ही दक्षिण अफ्रीका महज 102 रन भी जोड़ पाए और पूरी टीम महज 159 रनों पर ऑलआउट हो गई।
कुलदीप और सिराज की शानदार गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के अलावा, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी की। मैच में कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली तो वहीं, मोहम्मद सिराज को भी 2 सफलता मिली। इसके अलावा, अक्षर पटेल को एक विकेट मिली और जडेजा को कोई विकेट नहीं मिल पाया। मैच में वाशिंगटन सुंदर और वो भी खाली हाथ रहे।
16वां पांच विकेट हॉल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह का यह 16वां पांच विकेट हॉल है। इससे पहले बुमराह से सिर्फ चार भारतीय गेंदबाज है, जिन्होंने 5 विकेट हॉल लिया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और कपिल देव शामिल हैं, उसके बाद अब जसप्रीत बुमराह है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 November 2025 at 17:02 IST