अपडेटेड 17 December 2025 at 17:53 IST
IND vs SA 4th T20: संजू सैमसन बाहर? बुमराह-अक्षर पर सस्पेंस, चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
IND vs SA 4th T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया में बदलाव होगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। तीसरे मैच में जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल टीम में नहीं थे।
IND vs SA 4th T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसम्बर बुधवार को लखनऊ में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे हैं। ऐसे में लखनऊ में जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज पर जरूर कब्जा करना चाहेगी। वहीं, मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका भी सीरीज में 2-2 की बराबरी जरूर करना चाहेगा।
5 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी टीम में शामिल नहीं थे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि क्या चौथे मैच के लिए टीम में बदलाव हो सकता है? क्या जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल चौथा मैच खेलेंगे? आइए चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानते हैं।
बुमराह-अक्षर पर सस्पेंस बरकरार
धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में न ही जसप्रीत बुमराह खेल रहे थे और न ही अक्षर पटेल। ऐसे में अभी भी इन दोनों को लेकर सस्पेंस बरकरार हैं। BCCI ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि बुमराह निजी कारणों की वजह से उपलब्ध नहीं है, तो वहीं अक्षर पटेल की तबीयत ठीक नहीं है। ऐसे में दोनों टीम में आते हैं, तो टीम से दो लोगों की छुट्टी हो सकती है। हो सकता है कि पहले और दूसरे मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही भारतीय टीम लखनऊ में उतरे।
संजू सैमसन फिर बाहर बैठ सकते हैं?
चौथे टी20 में संजू सैमसन के खेलने को लेकर फिर से सस्पेंस बरकरार है। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा था कि शुभमन गिल की फॉर्म लगातार फ्लॉप रहती है, तो बतौर ओपनिंग के रूप में संजू सैमसन टीम में शामिल हो सकते हैं। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। पिछले मैच में गिल ने 28 गेंदों पर 28 रन बनाए थे।
चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती/जसप्रीत बुमराह।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 17 December 2025 at 16:53 IST