अपडेटेड 5 December 2025 at 22:24 IST
Virat Kohli: लगातार तीसरा शतक बनाएंगे विराट कोहली? इससे पहले दुनिया के किन-किन क्रिकेटरों ने किया ये कारनामा?
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट की रन मशीन यानी विराट कोहली ने लगातार दो मैचों में 2 शतक लगाकर रिकॉर्ड बना दिया है। अब विराट की नजर सेंचुरीज की डबल हैट्रिक पर होगी, जिसे बहुत कम ही खलाड़ियों ने किया है।
Virat Kohli : मौजूदा दौर में भारतीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी को 'रन मशीन' के नाम से जाना जाता है, तो उसका नाम विराट कोहली है। हालांकि, विराट ने टेस्ट और टी20 मैचों से संन्यास ले लिया है और सिर्फ वनडे मैच ही खेल रहे हैं। वनडे मैच में विराट की रफ्तार में कोई परेशानी नहीं है, वो लगातार रन बना रहे हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 3 मैचों की सीरीज में वो लगातार 2 मैचों में 2 शतक लगा चुके हैं। विराट लगातार 11वीं बार दो शतक लगा चुके हैं। रायपुर में उन्होंने वनडे करियर का 53वां और अंतरराष्ट्रीय मैचों में 84वां शतक जमा दिए। अब विराट की नजर यकीनन शतकों की हैट्रिक पर होगी। जब वो तीसरे वनडे के लिए विशाखापत्तनम में उतरेंगे, तो सभी की नजर इसी बात पर टिकी होगी कि क्या विराट सेंचुरीज की डबल हैट्रिक लगाएंगे?
एक बार जमा चुके हैं सेंचुरी की हैट्रिक
ऐसा नहीं है कि विराट ने सेंचुरी की हैट्रिक नहीं लगाई हैं। विराट इससे पहले भी यह कारनामा कर चुके हैं। जी हां, विराट कोहली साल 2018 में लगातार 3 शतक लगा चुके हैं। विंडीज के साथ खेले गए वनडे मैच में लगातार 3 मैचों में 3 शतक लगाकर अपने करियर की पहली सेंचुरी हैट्रिक लगाई थी।
11 बैक-टू-बैक सेंचुरीज
रांची और रायपुर में शतक लगाने के बाद विराट कोहली एक मात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 11वीं बार बैक-टू बैक शतक लगाया है। यह क्रिकेट का एक नायाब रिकॉर्ड माना जाता है, जो उनके आगे कोई भी नहीं है। हालांकि, एबी डिविलियर्स भी ये कारनामा सिर्फ 6 बार कर चुके हैं।
इन खिलाड़ियों ने लगाई सेंचुरी की हैट्रिक
क्रिकेट गजत में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर में सेंचुरी की हैट्रिक लगाई हैं। इस मामले में सबसे ऊपर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं, जिन्होंने लगातार 4 मैचों में 4 शतक लगाए हैं। इसके अलावा, एबी डिविलियर्स ने साल 2010 में, बाबर आजम ने 2016 में और रोहित शर्मा साल 2019 में सेंचुरी की हैट्रिक लगा चुके हैं।
तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11
तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11 में ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा, विराट कोहली, तिलक वर्मा, के.एल राहुल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 December 2025 at 22:24 IST