अपडेटेड 21 December 2023 at 16:18 IST
IND vs SA 3rd ODI: रजत पाटीदार को मिलेगा डेब्यू का मौका? ये हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI
तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी ताकि वे सीरीज को अपने नाम कर सकें। जानें तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन।
IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 21 दिसबंर को यानी आज पार्ल के बोलैंड पार्क में दोपहर 4:30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीत हासिल की। दोनों टीमों ने सीरीज में 1-1 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी ताकि वे सीरीज को अपने नाम कर सकें। तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। जानें तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन -
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज
- पार्ल के बोलैंड में खेला जाएगा वनडे मैच
- तीसरे वनडे में क्या टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव ?
रजत पाटीदार को मिलेगा मौका ?
भारत के तिलक वर्मा अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी नाकाम रहे । गायकवाड़ और वर्मा को अपनी चिर परिचित लय हासिल करनी होगी क्योंकि मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर नहीं हैं । तिलक वर्मा की जगह मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है। संजू सैमसन भी दूसरे वनडे में फेल रहे थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना पक्का दिख रहा है।
इसके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव की उम्मीद बेहद ही कम है। बॉलिंग की बागडोर कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के हाथ में हो सकती है।
ये हो सकती है है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा/ रजत पाटीदार, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार
साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स
यह भी पढ़ें- IND vs SA: कहीं बारिश ना बिगाड़ दे तीसरे वनडे का रोमांच, 'डू ऑर डाई' मुकाबले से पहले मौसम का हाल
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 December 2023 at 14:30 IST