अपडेटेड 30 December 2023 at 18:56 IST

IND vs SA: हार के बाद भारत के दूसरे टेस्ट की Playing XI में बदलाव? इस खिलाड़ी ने शुरु की प्रैक्टिस

IND vs SA 2nd Test: पहले टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद से टीम इंडिया दूसरे टेस्ट की Playing XI में कर सकती है बदलाव, जडेजा ने शुरु की प्रैक्टिस।

Follow :  
×

Share


IND vs SA 2nd Test Team India Playing XI | Image: PTI

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट में शर्मनाक हार झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिये अच्छी खबर है कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 03 जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं।

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में 
  • केपटाउन टेस्ट से पहले जडेजा ने शुरु की प्रैक्टिस
  • दूसरे टेस्ट में हो सकता है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

पहले टेस्ट की सुबह पीठ में दर्द के कारण जडेजा नहीं खेल सके थे। पहले टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने वार्म अप में भाग लिया और बिल्कुल सहज नजर आये। उन्होंने फिटनेस अभ्यास भी किया। तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान उन्होंने गेंदबाजी की। रिजर्व तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के साथ उन्होंने करीब 20 मिनट अभ्यास पिच पर गेंदबाजी की। टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रजनीकांत उनके साथ थे। वह गेंदबाजी करते हुए भी बिल्कुल सहज लगे।

गेंदबाजी में भले ही जडेजा उतने खतरनाक नहीं हों लेकिन छठे और सातवें नंबर पर उनकी बल्लेबाजी उपयोगी साबित हो सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था। स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घुटने में तकलीफ की वजह से बाहर हो गए। हालांकि, इसके बाद चयनकर्ताओं ने सेंचुरियन टेस्ट में कोई बदलाव करने का फैसला नहीं किया। अब जब पहले टेस्ट में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली है तो युवा पेसर आवेश खान को टीम में जगह दी गई है।

आवेश खान को मिली टेस्ट स्क्वॉड में जगह

बता दें कि आवेश खान ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला का हिस्सा थे, जहां उन्होंने तीन मैचों में छह विकेट लिए थे। पहले वनडे में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: पहले टेस्ट में मिली हार तो खुली आंख! अचानक टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की एंट्री


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 December 2023 at 16:00 IST