अपडेटेड 2 January 2024 at 19:07 IST

IND vs SA: रोहित-कोहली की नींद उड़ाने के लिए SA ने चली चाल, केपटाउन से डराने वाली तस्वीर आई सामने

केपटाउन में होने वाले मैच से एक दिन पहले पिच की पहली तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर भारतीय फैंस घबरा गए हैं।

Follow :  
×

Share


भारत साउथ अफ्रीका केपटाउन टेस्ट पिच | Image: X

IND vs SA 2nd Test Capetown Pitch Report: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट हारकर सीरीज में पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए आगे का सफर भी आसान नहीं होगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। सेंचुरियन में हुए मैच में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों के नाक में दम किया था। रबाडा एंड कंपनी के आगे टीम इंडिया दूसरी पारी में 35 ओवर तक नहीं टिक सकी थी। अब दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की टीम के लिए चुनौती कम होते नहीं दिख रही है।

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें

  • केपटाउन से डराने वाली तस्वीर आई सामने 
  • भारत को हराने के लिए साउथ अफ्रीका ने चली चाल 
  • बल्लेबाजों की नींद उड़ा सकती है केपटाउन की पिच

IND vs SA: केपटाउन से डराने वाली तस्वीर आई सामने

भारतीय टीम साल 2024 का अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा एंड कंपनी नए साल में जीत के साथ शुरुआत करने को बेताब होगी, लेकिन उनके सामने कड़ी चुनौती होगी। केपटाउन में होने वाले मैच से एक दिन पहले पिच की पहली तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर भारतीय फैंस घबरा गए हैं। पिच की पहली झलक देखते ही ये अंदाजा हो गया कि इसपर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा।

साउथ अफ्रीका इससे पहले भी कई बार भारत के सामने मुश्किल पिच तैयार कर चुकी है। सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करने के बाद उन्होंने फिर से पुराना पैतरा अपनाया है। पिच की जो तस्वीर सामने आई है उसके अनुसार वहां सिर्फ घास नजर आ रहे हैं। ऊपर से मौसम भी गेंदबाजों पर मेहरबान रहेगा क्योंकि आसमान में बादल छाए रहेंगे जिससे तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी।

पहले टेस्ट में क्या हुआ?

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया था। उस मुकाबले में मेजबान टीम का दबदबा रहा। बल्ले से डीन एल्गर ने कमाल दिखाया और बाकी काम उनके गेंदबाजों ने किया। भारत के लिए अच्छी बात ये रही कि पहली पारी में केएल राहुल ने शानदार शतक ठोका जबकि दूसरी इनिंग में विराट कोहली ने अकेले लड़ाई लड़ते हुए 76 रनों की पारी खेली। हालांकि, दोनों की पारी टीम के काम नहीं आई और साउथ अफ्रीका ने भारत को एक इनिंग और 32 रनों से हरा दिया। 

इसे भी पढ़ें: Hardik Pandya ने वीडियो शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी, फैंस क्यों बोले IPL के लिए... जानें मामला


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 January 2024 at 17:19 IST