अपडेटेड 25 December 2023 at 16:08 IST
IND vs SA: ओपनर और विकेटकीपर पर सस्पेंस, पहले टेस्ट में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
IND vs SA: पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम में ओपनर और विकेटकीपर में से किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा? क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND vs SA 1st Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट क्रिकेट पार्क में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप के बाद से पहली बार मैदान पर दिखेंगे। पहले टेस्ट मुकाबले के लिए क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं-
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाएगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज
- टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में 26 दिसंबर से खेला जाएगा
- पहले टेस्ट मैच के लिए क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से कौन ओपनिंग करेगा, ये सवाल सभी के मन में चल रहा है। कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के बाद से वापसी कर रहे हैं ऐसे में रोहित शर्मा का ओपनिंग करना तो निश्चित है लेकिन उनके पार्टनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के नाम पर संशय बरकरार है।
विकेटकीपर के तौर पर रोहित शर्मा किसे देंगे टीम में मौका?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में दो विकेटकीपर-बल्लेबाज को जगह दी गई है। पहला नाम है केएल राहुल का और दूसरा नाम है केएस भरत का। बात करें केएल राहुल के टेस्ट रिकॉर्ड की तो उनका रिकॉर्ड केएस भरत के मुकाबला थोड़ा कम है। लेकिन पिछले कुछ समय से केएल राहुल अपनी शानदार विकेटकीपिंग और रिव्यू सही लेने के निर्णय को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में इस बात की संभावनाएं ज्यादा है कि केएल राहुल को पहले टेस्ट में टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया जाए।
पहले टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान),यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ केएस भरत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 December 2023 at 16:01 IST