अपडेटेड 29 November 2025 at 21:54 IST
IND vs SA : ऋषभ पंत की रांची ODI में होगी वापसी? मैच से पहले कप्तान केएल राहुल ने खोला सस्पेंस, जानें संभावित प्लेइंग 11
IND vs SA : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का पहला वनडे मैच रविवार को रांची में खेला जाएगा। टीम में 3 विकेटकीपर मौजूद है। ऐसे में कप्तान राहुल ने हिंट दिया कि कल के मैच में ऋषभ पंत प्लेइंग 11 में शामिल होंगे या नहीं।
IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज में कुछ ही घंटे बचे हुए हैं। 30 नवम्बर, 2025 को इसका आगाज रांची के क्रिकेट ग्राउंड से होने वाला है, जहां 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा। पहले ODI से एक दिन पहले ही कप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की नई रणनीति से लेकर ऋषभ पंत के खेलने को लेकर भी ऐसा हिंट दे दिया, जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे हैं कि कल के मैच में पंत टीम में शामिल होंगे या नहीं।
बतौर बल्लेबाज खेलने में सक्षम
रांची मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान केएल राहुल ने ऋषभ पंत पर सवाल का जवाब देते हुए कहा "सभी ने देखा है कि टीम के लिए ऋषभ पंत क्या कर सकते हैं। वह टीम के बतौर बल्लेबाज भी खेलने में सक्षम हैं, लेकिन यह तय है कि अगर पंत खेलते हैं, तो वो बतौर विकेटकीपर ही खेलेंगे।" आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने साल 2024 में आखिरी वनडे मैच खेला था।
टीम में 3-3 विकेटकीपर
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के लिए जिन 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन हुए हैं, उसमें 1 नहीं बल्कि 3-3 विकेटकीपर मौजूद हैं। जी हां, आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ऋषभ पंत के अलावा, ध्रुव जुरेल और खुद कप्तान केएल राहुल भी विकेटकीपर है। ऐसे में कई लोग यह कयास लगा रहे हैं कि केएल राहुल खुद बतौर विकेटकीपर खेलते हैं, तो फिर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के लिए टीम में कोई जगह नहीं होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, तो प्लेइंग 11 रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा दिखाई दे सकते हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 November 2025 at 21:54 IST