अपडेटेड 24 February 2025 at 08:49 IST

IND vs PAK: शतक के करीब थे कोहली, अचानक अक्षर पटेल ने ऐसा क्या किया? आगबबूला हो गए विराट, हैरान कर देगी वजह

India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान एक ऐसा भी मौका देखने को मिला जब विराट कोहली साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल पर भड़क उठे।

Follow :  
×

Share


IND vs PAK Match Virat Kohli get angry on Axar Patel in Live Match get to what is the reason | Image: X

India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकाबले में भारत ने न सिर्फ 6 विकेट से जीत हासिल की बल्कि पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का बदला भी पूरा किया। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद शतक जड़ा।

कोहली ने जिस वक्त शतक पूरा किया क्रीज पर उनके साथ अक्षर पटेल मौजूद थे। शतक से पहले कोहली को अक्षर पटेल के ऊपर गुस्सा करते हुए भी देखा गया था। आखिर किस बात पर कोहली हुए अक्षर पटेल पर आगबबूला? आइए जानते हैं-

अक्षर पटेल पर क्यों भड़के विराट कोहली?

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि, जब विराट कोहली 94 रन बनाकर खेल रहे थे तब अक्षर पटेल ने आराम से सिंगल रन लिया और दूसरे रन के लिए नहीं भागे। अक्षर पटेल चाहते थे कि विराट कोहली स्ट्राइक पर रहे और अपनी सेंचुरी पूरी करें। पर कोहली अक्षर की इस बात पर गुस्सा हो गए। कोहली ने अक्षर पटेल से कहा कि आराम से दो रन हो सकते थे, तू भागा क्यों नहीं? सोशल मीडिया पर फैंस अक्षर पटेल द्वारा किए गए इस स्वीट गेस्चर से बेहद खुश हुए और वे उनको थैंक्स कर रहे हैं।

कोहली ने जड़ा नाबाद शतक

अक्षर पटेल के साथ-साथ टीम इंडिया और सारे भारतीय फैंस कोहली की सेंतुरी देखना चाहते थे। मैच में ये बात तो बहुत पहले ही साफ हो गई थी कि टीम इंडिया ये मुकाबला जीत जाएगी। पर अब सभी को विराट कोहली की 51वां वनडे सेंचुरी का इंतजार था। कोहली ने चौका लगाकर भारत को जीत भी दिलाई और अपनी सेंचुरी भी पूरी की। कोहली जब सेंचुरी से कुछ ही रन दूर थे तो ड्रेसिंग रूम में बैठे भारती कप्तान रोहित शर्मा चिल्लाकर कह रहे थे कि छक्का मारकर अपनी सेंचुरी पूरी करो।

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से लगभग बाहर

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। टीम इंडिया की इस जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम की जगह लगभग पक्की हो गई है। अब भारत का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। पाकिस्तान का इस हार के बाद से चैंपियंस ट्रॉफीसे सफर लगभग खत्म ही हो गया है। अगर अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल खेलना है तो बस उसे एक चमत्कार की उम्मीद करनी होगी।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद कोहली ने किया अनुष्का को याद, रिंग को चूमा तो पत्नी ने भी यूं लुटाया प्यार


 

 

 

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 08:49 IST