अपडेटेड 9 January 2026 at 18:11 IST
IND vs NZ: ना गिल ना जायसवाल... तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट के लिए आकाश चोपड़ा ने इस धाकड़ बल्लेबाज को चुना, कहा-इससे बेहतर नहीं मिलेगा
Tilak Varma Replacement: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट के तैर पर वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल या सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को नहीं चुना। उन्होंने तीन खिलाड़ियों में सबसे पहले इस धाकड़ खिलाड़ी को सेलेक्ट किया।
Tilak Varma Replacement: विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए तिलक वर्मा आगामी भारत बनाम न्यूजीलैंड 5 मैचों की टी20 सीरीज से 3 मैचों के लिए बाहर हो गए। गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उन्होंने ग्रोइन में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, सर्जरी के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गए, लेकिन वो कम से कम 2 हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे।
BCCI ने भी कॉन्फर्म कर दिया है कि तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं। अगले दो मैचों के लिए भी संदेह बना हुआ है। तिलक वर्मा के टीम से जाते ही कई खिलाड़ी यह कयास लगाने लग गए हैं कि उनकी जगह किस खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने तिलक के रिप्लेसमेंट को लेकर इस धाकड़ खिलाड़ी को चुना।
गिल और जायसवाल रिप्लेसमेंट नहीं-आकाश चोपड़ा
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा ‘तिलक वर्मा चोटिल हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने पर भी संदेह बना रहेगा। अब एक नया खिलाड़ी ढूंढना होगा। शुभमन गिल हो सकते हैं? मैं कहूंगा नहीं। यशस्वी जायसवाल भी नहीं होने चाहिए, क्योंकि आपको ओपनर की जरूरत नहीं है। मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी चाहिए।’
आकाश चोपड़ा ने बताया तिलक वर्मा का रिप्लेसमेंट
आकाश चोपड़ा ने वीडियो में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवालको किनारा करते हुए उन्होंने कहा ‘मैं कहूंगा श्रेयस अय्यर, सरपंच साहब को आप जल्दी से चुन लीजिए। वह अच्छा खेल रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार खेल रहे हैं। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत है, अनुभवी सीनियर प्लेयर भी हैं. उन्होंने आईपीएल में भी अच्छा किया।’
आकाश ने रियान पराग और जितेश शर्मा का भी नाम लिया
आकाश चोपड़ा ने कहा 'अगर आप श्रेयस अय्यर के साथ नहीं जाना चाहते हैं, तो मैं दूसरे विकल्प को लेकर रियान पराग को चुनूंगा। रियान गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। तीसरे विकल्प के रूप में जितेश शर्मा का नाम लूंगा, लेकिन मेरी पहली पसंद श्रेयस अय्यर ही हैं।'
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 18:11 IST