अपडेटेड 9 March 2025 at 06:47 IST

IND vs NZ: दुबई में दिल टूटना तय! भारत जीते या न्यूजीलैंड, फैंस को रुला कर छोड़ेगा ये फाइनल, जानें वजह

ICC Champions Trophy 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Follow :  
×

Share


IND vs NZ Final Kane Williamson rohit Sharma Virat kohli can take ODI retirement after champions Trophy 2025 | Image: X/ ICC and PTI

IND vs NZ Final, Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला होने वाले फाइनल मुकाबले में विजेता चाहे कोई भी हो पर ये बात तो तय है कि ये फाइनल क्रिकेट फैंस का आंखे जरूर नम कर देगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऐसी चर्चाएं हो रही हैं कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खेमे से ऐसी बातें केन विलियमसन के बारे में हो रही हैं।

कहीं टूट न जाए भारतीय फैंस का दिल!

आपको 2024 में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप तो याद ही होगा जब फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 के बाद वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे।

न्यूजीलैंड से कौन ले सकता है संन्यास

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी नहीं हैं। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बिना ही विलियमसन चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हैं। इस बात से कुछ संकेत मिल रहे हैं कि 37 साल के केन विलियमसन वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

भारत-न्यूजीलैंड ने कितनी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

फिलहाल तो भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। अब देखना ये है कि फाइनल में किस टीम के हक में जीत आती है और किस टीम को हार का सामना करना पड़ता है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 2000 में भारत को हराकर खिताब जीता था। वहीं टीम इंडिया ने 2002, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। अब उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरी बार इस वाइट कोट को हासिल कर सकेगी।  

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: सैंटनर ने पहले ही मान ली हार, दुबई में भारत के खिलाफ फाइनल से पहले ये क्या कह दिया?


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 06:47 IST