अपडेटेड 14 January 2026 at 23:44 IST
IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट वनडे में टीम इंडिया की करारी हार, सीरीज 1-1 से बराबर, डेरिल मिचेल ने जड़ा शतक
IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट वनडे में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल के नाबाद शतक और यंग के 87 रनों ने मैच पलट दिया। भारत ने न्यूजीलैंड को 285 रन का लक्ष्य दिया था।
IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे राजकोट में खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत लिया है। मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 284 रन बनाए, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने 47.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने नाबाद 131 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, यंग ने 87 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके चलते न्यूजीलैंड ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। राजकोट वनडे में भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह नाकाम रही।
डेरिल मिचेल ने नाबाद 131 रन बनाए
न्यूजीलैंड टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका डेरिल मिचेल की पारी रही। उन्होंने 117 गेंदों में शानदार नाबाद 131 रनों की पारी खेली। डेरिल मिचेल ने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए। वहीं, विल यंग ने भी शानदार 87 रनों की पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह नाकाम
दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह नाकाम रही, जिसके चलते भारत को हार का सामना कारण पड़ा। मोहम्मद सिराज से लेकर नीतिश रेड्डी और रवींद्र जडेजा को एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव सिर्फ एक-एक विकेट अपने नाम कर पाए।
केएल राहुल का शतक गया बेकार
इससे पहले लड़खड़ाई टीम इंडिया की बल्लेबाजी को केएल राहुल ने संभाला था। केएल राहुल ने 121 की औसत से 92 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया। न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही केएल राहुल का शतक बेकार चला गया।
तीसरा वनडे मैच 18 जनवरी को
3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच रविवार, 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। 1-1 की बराबर पर सीरीज का फैसला अब अंतिम मैच में होगा। वनडे सीरीज के बाद भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 14 January 2026 at 21:52 IST