अपडेटेड 5 February 2024 at 19:29 IST
Vizag में बुमराह का जादू सिर चढ़कर बोला, अंग्रेजी कप्तान बेन स्टोक्स ने बांधे तारीफों के पुल
Vizag टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जादू सिर चढ़कर बोला। इंग्लैड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद बुमराह की जमकर तारीफ की।
IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरे टेस्ट मैच यानी वाइजैग में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।
इंग्लैड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की सराहना की। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट झटके। बुमराह वाइजैग टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
बेन स्टोक्स ने की बुमराह की तारीफ
बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहली पारी में शानदार 6 विकेट अपनी झोली में डाले। इसके बाद दूसरी पारी में तेज गेंदबाज ने 3 विकेट अपने खाते में जोड़े। बुमराह ने पहली पारी में एक शानदार यॉर्कर से ओली पोप को पवेलियन भेजा था, जिसे सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है।
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स Ben Stokes ने भी मैच के बाद बुमराह की तारीफ की। स्टोक्स ने कहा कि बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें देखकर आप हाथ खड़े करके कहेंगे वाह, वह बहुत अच्छे खिलाड़ी है। अब इस बीच बुमराह ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
बुमराह ने लिए झटके 9 विकेट
वाइजैग में बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 15.5 ओवर में 45 रन देकर 2.84 की इकॉनमी रेट से शानदार 6 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर डाले। दूसरी पारी में बुमराह ने चौथे दिन 17.2 ओवर में 46 रन लुटाकर 2.65 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट अपनी झोली में डाले। इस दौरान बुमराह ने कुल 91 रन देकर कुल 9 विकेट लिए, जो उनके का दूसरा बेहतरीन परफॉर्मेंस है।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे विराट कोहली? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया अपडेट - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 February 2024 at 19:29 IST