अपडेटेड 27 February 2024 at 16:03 IST
IND vs ENG Test Series: टेस्ट में 12 साल से 'अजेय' टीम इंडिया, अपनी सरजमीं पर लगातार 17वीं जीत
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने अपना पिछले 12 सालों से अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखा।
IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने बैजबॉल क्रिकेट की धज्जियां उड़ा दी।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से बढ़त बनाने के साथ ही सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया। इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराने के साथ ही टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर लगातार 12वीं जीत हासिल कर और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
पिछले 12 सालों से अजेय रहने का टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारत ने सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली। पांचवां और आखिरी मैच सात मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। यह घरेलू मैदानों पर भारत की पिछले 12 साल में लगातार 17वीं जीत है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ घर में लगातार तीसरी सीरीज जीती है। इंग्लैंड के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा 32 बार हराया है। ये 32 जीत 107 टेस्ट मैच में मिली है।
भारतीय टीम अपनी धरती पर आखिरी बार 2012-13 में एलिस्टेयर कुक की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम से हारी थी। उसके बाद से अपनी मेजबानी में भारत ने 50 में से 39 टेस्ट जीते हैं। जीत के सिलसिले की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 टेस्ट सीरीज से हुई। घर पर टेस्ट सीरीज में सबसे लंबी जीत की लय का रिकॉर्ड भारत के ही नाम है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे पर है, जिसने 1994 से 2000 और 2004 से 2008 के बीच दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 27 February 2024 at 15:54 IST