अपडेटेड 5 February 2024 at 21:50 IST

बचे तीन टेस्ट मैच के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? कोहली और राहुल की वापसी पर होगी फैंस की नजर

IND vs ENG Test: इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए कब होगा टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान? क्या केएल राहुल और विराट कोहली करेंगे टीम में वापसी?

Follow :  
×

Share


KL Rahul with Virat Kohli and Rahul Dravid | Image: AP

IND vs ENG 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में 1 मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की और एक मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। बीसीसीआई ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया था।

अब फैंस इस बात जानना चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई कब टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान करेगी। और क्या तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल वापसी करेंगे?

कब हो सकता है भारतीय स्क्वॉड का ऐलान?

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई कल यानी मंगलवार, 6 फरवरी को स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैडं के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या कोहली औक केएल राहुल की टीम में वापसी होगी या नही?

कोहली की वापसी पर राहुल द्रविड़ ने दिया अपडेट 

राहुल द्रविड़ ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि यह सवाल अगले तीन मैचों के लिए टीम का चयन होने के बाद चयनकर्ताओं से पूछना सबसे अच्छा होगा। मुझे यकीन है कि जवाब देने के लिए वे सबसे अच्छे लोग हैं। हम उनसे बात करेंगे। मुझे यकीन है कि अगले कुछ दिनों में चयन हो जाएगा। हम उससे बात करेंगे और पता करेंगे।"

केएल राहुल कर सकते हैं वापसी

जडेजा और राहुल की इंजरी की बात करें तो राहुल की इंजरी इतनी गंभीर नहीं है, लेकिन जडेजा की इंजरी इतनी गंभीर है कि वह बचे हुए तीन टेस्ट मैचों से भी आउट हो सकते हैं।

इस खिलाड़ी को दिया जा सकता है आराम 

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई। वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए और शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सेलेक्टर्स चाहते हैं कि वह सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए तरोताजा होकर लौटें। 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे विराट कोहली? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया अपडेट - Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 February 2024 at 21:50 IST