अपडेटेड 6 February 2024 at 16:27 IST
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के बाद अजीत-रोहित की गंभीर चर्चा, कोहली करेंगे तीसरे टेस्ट से टीम में वापसी?
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलवेक्टर अजीत अगरकर मैदान पर कुछ गंभीर चर्चा करते दिखे। कोहली कब करेंगे वापसी?
IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहले टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली तो दूसरे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने जीत हासिल की।
वाइजैग टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद से कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर मैदान पर कुछ गंभीर चर्चा करते दिखे। सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। साथ ही फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि क्या तीसरे टेस्ट मुकाबले से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम में वापसी करेंगे या नहीं?
अजीत और रोहित के बीच हुआ गहरी चर्चा
जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से मिले। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। रोहित शर्मा ने यहां अजीत आगरकर से लंबे समय तक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अजीत अगरकर को टीम के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी।
बचे तीन टेस्ट के लिए जल्द होगा टीम का ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन मुकाबले के लिए टीम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। 15 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा। पहले दो मैचो के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। वहीं कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर भी जा सकते हैं। अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा बचे हुए तीन मैचो के लिए जल्द ही टीम का ऐलान कर सकते हैं।
कोहली की वापसी पर क्या है अपडेट?
विराट कोहली को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। हालांकि यह बात साफ हो चुकी है कि विराट कोहली दोबारा पिता बनने वाले हैं। जिस कारण वह फैमिली के साथ अपना ज्यादा टाइम स्पेंड करना चाह रहे हैं। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात को साफ कर दिया था कि जब तक विराट कोहली खुद नहीं चाहेंगे तब तक उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बचे तीन टेस्ट मैच के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? कोहली और राहुल की वापसी पर होगी फैंस की नजर - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 February 2024 at 16:20 IST