अपडेटेड 6 March 2024 at 22:59 IST
IND vs ENG Playing XI: टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच,धर्मशाला में हो सकता है इस स्टार खिलाड़ी का डेब्यू
IND vs ENG 5th Test Playing XI: धर्मशाला में होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से एक और डेब्यू देखने को मिल सकता है।
IND vs ENG 5th Test Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इस सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल करने के साथ सारीज पर कब्जा भी जमा लिया है।
धर्मशाला टेस्ट मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल करना चाहेगी। इंग्लैंड की टीम ने इस टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला जीतने के बाद कोई जीत हासिल नही की। वहीं टीम इंडिया ने इस सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद लगातार तीन टेस्ट मैचों में जीत हासिल की। सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, आइए जानते हैं-
देवदत्त पडिक्कल को मिल सकता है डेब्यू का मौका
धर्मशाला टेस्ट से पहले टीम इंडिया कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट कैप देने पर विचार कर रही है। केएल राहुल अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं और रजत पाटीदार बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं, इसलिए संभावना है कि पडिक्कल को पांचवें टेस्ट के लिए मंजूरी मिल जाएगी। रविचंद्रन अश्विन, जो राजकोट में 500 टेस्ट विकेट तक पहुंचे, खेले गए टेस्ट के मामले में दूसरे सबसे तेज उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए, धर्मशाला में अपना 100 वां टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच का हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड ने 1932 से अब तक 135 टेस्ट खेले हैं। कुल मिलाकर, इंग्लैंड ने 51 जीत के साथ बढ़त हासिल की है, जबकि भारत ने 34 जीते हैं। जहां तक सीरीज जीत की बात है तो इंग्लैंड ने 19 और भारत ने 12 मैच जीते हैं।
IND vs ENG 5th Test Playing XI
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर),टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल/रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG Pitch Report: धर्मशाला में किसका बोलबाला, गेंदबाजों की फिरकी या बल्लेबाज बरसाएंगे रन? - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 March 2024 at 22:59 IST