अपडेटेड 4 August 2025 at 18:27 IST
IND vs ENG: सिराज-कृष्णा के जुनून ने लिखी क्रिकेट की सबसे रोमांचक स्क्रिप्ट, 'बैजबॉल' की बजा दी बैंड, ओवल में इंग्लैंड का घमंड चूर
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के आखिरी दिन ओवल में जब मोहम्मद सिराज (mohammed siraj) और प्रसिद्ध कृष्णा (prasidh kirshna) बॉलिंग के लिए उतरे तो उनके कंधे पर था सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों की उम्मीदों का बोझ
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के आखिरी दिन ओवल में जब मोहम्मद सिराज (mohammed siraj) और प्रसिद्ध कृष्णा (prasidh kirshna) बॉलिंग के लिए उतरे तो उनके कंधे पर था सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों की उम्मीदों का बोझ। इस बोझ के साथ जब दोनों ने गेंद लेकर दौड़ना शुरू किया तो सिर्फ गेंदबाजी नहीं की बल्कि क्रिकेट के इतिहास का सबसे रोमांचक स्क्रिप्ट लिख दिया। दोनों ने जज्बे और जुनून के साथ पेस का ऐसा दम दिखाया कि बैजबॉल की 'बैंड' बज गई। दोनों के 'वबल-सीम डिलीवरी' ने इंग्लैंड का घमंड तोड़ दिया और 6 रनों से शिकस्त दी।
पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे तो भारत जीत से चार विकेट दूर था। पूरी दुनिया टकटकी लगाए हर एक गेंद पर नजर बनाई हुई थी। जैमी स्मिथ को आउट करते ही सिराज ने भारत की संभावनाएं प्रबल की फिर खतरनाक नजर आ रहे गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर भारत को न सिर्फ मैच जिताया बल्कि सीरीज में 2-2 की बराबरी भी दिला दी।
सिराज और कृष्णा' की जोड़ी ने दिखाया भारत का पेस पावर
भारतीय टीम की जीत में 'प्लेयर ऑफ द मैच' मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी सिराज का बखूबी साथ निभाया और दूसरी इनिंग्स में चार खिलाड़ियों को आउट किया। सिराज और कृष्णा ने पहली पारी में चार-चार विकेट लिए थे। यानी मुकाबले में सिराज ने 9 और कृष्णा ने 8 विकेट झटके। बाकी के दो विकेट आकाश दीप को मिले।
सिराज ने शानदार यॉर्कर ने इंग्लैंड के जबड़े से खींच ली जीत
एक वक्त तो ऐसे आया जब छोर पर खड़े एटकिंसन ने सांसें अटका दी थीं। उन्होंने एक शानदार शॉट लगाया और बाउंड्री पर गेंद आकाश दीप के हाथ से छिटक गई। गेंद छक्के के लिए गई जिसके बाद इंग्लैंड की टीम जीत से महज 11 रन दूर थी। इसके बाद सिंगल-डबल से एटकिंसन इसे 7 रन तक खींच लाए थे। लेकिन अंत में सिराज ने एक शानदार यॉर्कर से एटकिंसन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। टीम इंडिया की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। बिना जसप्रीत बुमराह के भारत ने ओवल में इंग्लैंड को 6 रन से मात दी। मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में 9 विकेट झटके जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट अपने नाम किए।
टूटे कंधे के साथ खेलने पहुंचे क्रिस वोक्स
मौजूदा टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड के पेसर क्रिस वोक्स फील्डिंग करते हुए इंजर्ड हो गए थे। बाद में पता चला कि उनका कंधा फ्रैक्चर हो चुका है और वह अब आगे मैच में खेल नहीं पाएंगे। लेकिन आखिरी दिन जब इंग्लैंड को उनकी जरूरत थी तो 10वें बल्लेबाज के रूप में क्रिस वोक्स मैदान पर उतरे। एक हाथ से बैटिंग भी करते नजर आए, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 August 2025 at 18:27 IST