अपडेटेड 4 August 2025 at 16:42 IST

IND vs ENG 5th Test: ओवल में भारत की ऐतिहासिक जीत, रोमांचक मुकाबले में इंग्‍लैंड को 6 रनों से हराया, बराबरी पर सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला ओवल में खेला गया। पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने आग उगला और रोमांचक मुकाबले में इग्‍लैंड को 6 रनों से हरा दिया।

Follow :  
×

Share


IND vs ENG 5th Test: ओवल में भारत की एतिहासिक जीत, रोमांचक मुकाबले में इंग्‍लैंड को 6 रन से हराया, बराबरी पर सीरीज | Image: AP

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला ओवल में खेला गया। पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने आग उगला और रोमांचक मुकाबले में इग्‍लैंड को 6 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का भी समापन हो गया है। ये सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है. सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी। वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला। सिराज ने सबसे पहले जेमी स्मिथ को आउट किया। 

इसके बाद सिराज ने ओवर्टन का शिकार किया और भारत का दबदबा बनाया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोस टंग को पवेलियन भेजा। इसके बाद एक हाथ से बल्लेबाजी के लिए क्रिस वोक्स मैदान पर पहुंचे। दूसरे छोर से एटिंक्सन ने मोर्चा संभाला। लेकिन सिराज ने उन्हें भी आउट कर दिया। आखिरकार भारत ने ये मैच 6 रन से जीत लिया।

इंग्लिश टीम को जीत के लिए 374 रनों का था टारगेट

मुकाबले में भारत ने इंग्लिश टीम को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया था। भारतीय टीम ने जहां अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड की पहली इनिंग्स 247 रन पर सिमटी। यानी मेजबान इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रनों की मामूली बढ़त मिली। इसके बााद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन स्कोर किए।

ऐसी थी भारत की पहली और दूसरी पारी

भारतीय टीम के लिए पहली इनिंग्स में सर्वाधिक रन करुण नायर ने बनाए। करुण नायर ने 109 गेंदों पर 57 रनों का योगदान दिया, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (38) और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (26 रन) के बल्ले से भी उपयोगी रन निकले। इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए। वहीं जोश टंग ने तीन विकेट झटके। चोटग्रस्त तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया।

वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार 118 रन बनाए। यशस्वी ने इस दौरान 164 गेंदों का सामना किया और14 चौके के अलावा दो छक्के जड़े। नाइटवॉचमैन आकाश दीप (66 रन), वॉशिंगटन सुंदर (53 रन) और रवींद्र जडेजा (53 रन) ने भी अर्धशतकीय योगदान दिया, जिसके कारण भारतीय टीम अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी। इंग्लिश टीम की तरफ से तेज गेंदबाज जोश टंग ने पांच विकेट चटकाए। जबकि फास्ट बॉलर गस एटकिंसन को भी तीन सफलताएं नसीब हुईं। एक अन्य तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन ने दो विकेट झटके।

इसे भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के सभी वेन्यू का ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 August 2025 at 16:30 IST