अपडेटेड 5 March 2024 at 17:38 IST

IND vs ENG 5th Test Weather: धर्मशाला में बारिश बनेगी विलेन? जानें टेस्ट के दौरान कैसा रहेगा मौसम

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पांचवें टेस्ट में बारिश विलेन बन सकती है, जानें मौसम का हाल।

Follow :  
×

Share


IND vs ENG 5th Test Weather Report | Image: x

IND vs ENG 5th Test Match Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में पहले से ही 3-2 से आगे है।

धर्मशाला में होने वाले टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में बारिश बड़ा विलेन बन सकती है। पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश का मौसम काफी खराब चल रहा है। इस सिलसिले में आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा धर्माशाला की पिच का जायजा लेने पहुंचे।

कैसा रहेगा धर्मशाला में मौसम का हाल?

आपको बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारत बनाम इंग्लैंड (Ind vs Eng 5th Test) के पांचवें टेस्ट से पहले धर्मशाला के मौसम को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई है। 7 मार्च से शुरू होने वाले फाइनल टेस्ट के पहले दिन बारिश होने की पूरी संभावना है।

Accuweather वेवसाइट के अनुसार, धर्मशाला टेस्ट के ओपनिंग दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और काफी ठंड रहेंगे। सुबह बारिश होगी और दिन में बिजली गरजेगी। बता दें कि शुरुआती दो दिन बारिश, ओले मैच का मजा किरकिरा कर सकते हैं। ठंडे मौसम में इंग्लैंड को अपने घर जैसा एहसास होगा और इसकी वजह से बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम आखिरी टेस्ट जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेंगी। इंग्लैंड की टीम बैजबॉल अंदाज में भारतीय टीम को रौंदकर पांचवां टेस्ट जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

क्या है पिच रिपोर्ट का हाल?

एचपीसीए स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी सपोर्टिव है। लेकिन अगर बल्लेबाज खेल के शुरुआती कुछ ओवरों में विकेट संभाल लेता है और क्रीज पर जम जाता है, तब एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा जा सकता है। मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर प्रभावी भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें- 'अब रोहित भाई को गुस्सा आएगा...' अनंत अंबानी की प्री वेडिंग से लौटते समय हिटमैन के साथ क्या हुआ? - Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 March 2024 at 17:34 IST