अपडेटेड 2 February 2024 at 16:29 IST
IND vs ENG 2nd Test: विशाखापट्टनम टेस्ट में क्यों बाहर हुए मोहम्मद सिराज, क्या है वजह?
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टीम से बाहर होने की खबर सामने आई। क्या है सिराज के बाहर होने की वजह?
IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। दूसरा टेस्ट मैच शुरु होने से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की टीम से बाहर होने की खबर सामने आ गई। क्या सिराज के बाहर होने की वजह आइए जानते हैं-
बीसीसीआई की ओर से दूसरे टेस्ट मैच शुरु होने से पहले इस बात की अधिसूचना जारी कर दी गई कि मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे। वे तीसरे टेस्ट से टीम इंडिया को राजकोट में ज्वॉइन करेंगे।
सिराज को क्यों अचानक से किया गया टीम स्क्वॉड से रिलीज
दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग XI में तीन बदलाव हुए हैं। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में रजत पाटीदार ने डेब्यू किया है, वहीं कुलदीप यादव ने जडेजा को रिप्लेस किया है। मोहम्मद सिराज को इस टेस्ट मैच से आराम दिया गया है, उनकी जगह मुकेश कुमार प्लेइंग XI में आए हैं। बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि सिराज को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है।
बीसीसीआई ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि, "मोहम्मद सिराज को विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। यह फैसला इंग्लैंड के खिलाफ जारी लंबी सीरीज और पिछले समय में उनके द्वारा खेले गए क्रिकेट की मात्रा को ध्यान में रखकर लिया गया है।" BCCI ने इसी के साथ बताया कि सिराज राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं अवेश खान को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में दोबारा शामिल किया गया है।
IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार शतक, दो झटके के बाद संभली टीम इंडिया - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 February 2024 at 16:29 IST