अपडेटेड 1 February 2024 at 20:44 IST

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में होगी रोहित शर्मा की अग्निपरीक्षा, इन कमियों से पार पाना चाहेगी टीम

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नही होगा। कप्तान रोहित हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगे।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma | Image: AP

IND vs ENG 2nd Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 28 रनों से हार झेलने के बाद से टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में अपनी दावेदारी रखनी है तो टीम के मनोबल के लिए दूसरे टेस्ट मैच में जीत रोहित शर्मा के लिए बहुत जरुरी होगी।

कप्तान रोहित शर्मा के लिए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला किसी अग्निपरीक्षा से कम नही होगा। दूसरे टेस्ट मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के सामने कई बड़ी चुनौतियां होगी जिनको वे पार पाना चाहेंगी।

टीम का मिडिल ऑर्डर रोहित शर्मा के लिए बड़ी समस्या

इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों के चलते खुद को अलग रखा है। टीम मैनेजमेंट अब अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा सरीखे टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों से परे देखना शुरू कर चुकी है। इन तीन स्टार बल्लेबाजों के बिना मिडिल ऑर्डर पूरी तरह अनुभवहीन नजर आ रहा है। श्रेयस अय्यर, केएस भरत सरीखे खिलाड़ी खानापूर्ती करते ही नजर आ रहे हैं।

Shreyas Iyer: Bcci.tv

टीम के लिए चोट बन रही बड़ी दिक्कत

एक तो खिलाड़ी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऊपर से इंजरी ने रोहित शर्मा का सिरदर्द और बढ़ा दिया। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दोनों मांसपेशियों में खिंचाव के चलते दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। जडेजा का तो राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट में शरीक होना भी मुश्किल लग रहा है। पहले टेस्ट की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने 87 तो केएल राहुल ने 86 रन बनाए थे। जडेजा की तो कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता, उन्होंने दोनों पारियों में कुल पांच विकेट भी झटके थे।

KL Rahul and Ravindra Jadeja: Bcci.tv

अनुभव के नाम पर सिर्फ कप्तान रोहित

Rohit Sharma : Bcci.tv

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल के पास टेस्ट क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में शामिल किए गए रजत पाटीदार को अगर मौका मिलता है तो उनका यह पहला टेस्ट होगा। कुछ यही हाल सरफराज खान का भी है। डोमेस्टिक क्रिकेट में लंबा अनुभव रखने वाले सरफराज खान पिछले कई सीजन से रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा रहे हैं। लेकिन बड़े मैच में खेलने का अनुभव नहीं है। कुल मिलाकर अब भारत की इज्जत कप्तान रोहित शर्मा पर ही टिकी है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वह कल साल 2024 की सबसे कड़ी परीक्षा देने उतरेंगे। 

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की मुश्किलें नही हो रही खत्म, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद IPL में भी शमी की वापसी पर सवाल - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 February 2024 at 20:44 IST