अपडेटेड 4 February 2024 at 22:35 IST
टारगेट चेज से पहले कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड टीम से क्या कहा? एंडरसन ने बता दी अंदर की बात
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 399 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड टीम को कोच मैकुलम ने खास संदेश दिया है। एंडरसन ने इस बारे में बताया है।
James Anderson after 3rd day of 2nd Test against india: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच दूसरा टेस्ट मैच (2nd Test Match) रोमांचक मोड़ पर है। मैच के तीन दिन के खेल के बाद अभी भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता कि कौन सी टीम ये मुकाबला जीतेगी। खेल में अभी भी दो दिन का समय बाकी है, लेकिन कल का दिन निर्णायक साबित होगा और संभव है कि हमें कल ही विजेता भी मिल जाएगा।
इंग्लैंड (England) के सामने 399 का लक्ष्य है, जिसमें से 67 रन उसने पहले ही बना लिए हैं। एक बार फिर इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दी है, जिसके चलते जीत इस समय इंग्लैंड की पहुंच से दूर नहीं लग रही है। इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज और भारत के खिलाफ मैच में 5 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने बड़ा बयान दिया है। एंडरसन ने टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) के संदेश को लेकर बात की है।
मैकुलम ने कह दी बड़ी बात
एंडरसन ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर जेम्स एंडरसन ने कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के टीम को दिए गए संदेश के बारे में बताया। एंडरसन ने कहा-
ब्रेंडन मैकुलम ने कल रात हमें कहा था कि अगर भारत 600 रन भी बनाता है तो हम उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे।
यूं तो इंग्लैंड टीम शुरू से ही अपने आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है, लेकिन जब से ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच बने हैं, तब से उसकी रणनीति और ज्यादा बदल गई है। मैकुलम ही वो इंसान हैं, जिसने इंग्लैंड टीम को क्रिकेट में बैजबॉल गेम खेलने की आदत डाली है। न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैकुलम का अंदाज भी यही रहा है। वो जब बल्लेबाजी किया करते थे तो धुआंधार अंदाज में किया करते थे। चाहे वनडे हो T20 या टेस्ट, उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अटैकिंग बल्लेबाजी की है और अब वो इंग्लैंड टीम को भी इसी अंदाज में खेलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने बैजबॉल गेम की बदौलत भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज जीतने का दम भरा है।
इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन की दरकार
बता दें कि इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच जीत के लिए 332 रन चाहिए। तीसरे दिन के खेल तक इंग्लैंड ने 1 विकेट गंवाकर 67 रन बनाए हैं और अभी दो दिन का खेल और बाकी है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज दिखाया है, लेकिन अब देखना ये है कि उसकी ये रणनीति काम आती है या भारतीय टीम विजय पताका लहराती है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 4 February 2024 at 22:35 IST