अपडेटेड 4 February 2024 at 20:06 IST
Joe Root Injury: चोटिल उंगली के साथ बैटिंग करेंगे जो रूट? जेम्स एंडरसन ने दिया अपडेट
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए इंग्लैंड को 332 रन की दरकार है, लेकिन उसे जो रूट की चोट की चिंता सता रही है। इस पर जेम्स एंडरसन ने बयान दिया है।
James Anderson Give Update on Joe Root Fingure Injury: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच दूसरे टेस्ट मैच (2nd Test Match) के तीन दिन के खेल के बाद अभी भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता कि कौन सी टीम ये मुकाबला जीतेगी। खेल में अभी भी दो दिन का समय बाकी है, लेकिन कल का दिन निर्णायक साबित होगा और संभव है कि हमें कल ही विजेता भी मिल जाएगा।
इंग्लैंड (England) के सामने 399 का लक्ष्य है, जिसमें से 67 रन उसने पहले ही बना लिए हैं। एक बार फिर इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दी है, जिसके चलते जीत इस समय इंग्लैंड की पहुंच से दूर नहीं लग रही है, लेकिन मैच के दौरान इंग्लैंड को तगड़ा झटका लग गया है। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) की उंगली में चोट लग गई। सुबह के सेशन में दाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लगने के कारण रूट मैदान से बाहर रहे।
शुभमन का कैच पकड़ते हुए लगी चोट
रूट (Root) को भारत की दूसरी पारी के 18वें ओवर के दौरान चोट लगी, जब उन्होंने स्लिप में शुभमन गिल (Shubman) के बल्ले से लगकर आई गेंद को लपकने की कोशिश की। जो रूट की उंगली पर गेंद लगी और फिर बाउंड्री के लिए चली गई। चोट लगने के बाद से ही रूट मैदान पर नहीं दिखे। अब सवाल ये है कि क्या रूट चोटिल उंगली के साथ बैटिंग करने आएंगे? इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) इस बारे में बात की है। उन्होंने रूट का हेल्थ अपडेट दिया है।
रूट की चोट पर क्या बोले एंडरसन?
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन तीसरे दिन के खेल के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की दाएं हाथ की छोटी अंगुली में चोट संबंधित चिंताओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा-
इंग्लैंड की मेडिकल टीम रूट का इलाज कर रही है। टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। मुझे लगता है कि सुबह अभ्यास में भी रूट की इसी उंगली में कुछ लग गया था। फिर मैदान में भी इसी उंगली में चोट लग गई। मुझे नहीं लगता कि चिंता की कोई बात है। बस सुनिश्चित कर रहे हैं कि कल के लिए जितना अच्छा रहे, उतना सही है। हमें बल्लेबाजी में उनकी जरूरत पड़ सकती है, इसलिए सुनिश्चित कर रहे हैं कि वो बल्ला पकड़ सकें। कोई और बाहरी जोखिम लेने का कोई मतलब नहीं है, इसलिए सुनिश्चित कर रहे हैं कि वो बल्लेबाजी के लिए सही रहें।
बता दें कि 33 साल के जो रूट मौजूदा टेस्ट सीरीज में ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं लेकिन हैदराबाद में पहले टेस्ट में उन्होंने दो पारियों में क्रमश: 79 रन देकर 4 और 41 रन देकर 1 विकेट लिया था। हैदराबाद टेस्ट में वो 29 और 2 रन, जबकि विशाखापटनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 5 रन बना पाए थे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 4 February 2024 at 20:06 IST