अपडेटेड 31 January 2024 at 23:17 IST
पठान का बड़ा खुलासा, दूसरे टेस्ट में नए चेहरों या अनुभव में से क्या होगा टीम मैनेजमेंट का फैसला?
इरफान पठान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का समर्थन किया
IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) नहीं चाहते कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए क्योंकि उन्हें लगता है कि विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में उनका अनुभव महत्वपूर्ण है।
गिल (23, 0) और अय्यर (35, 13) दोनों को हैदराबाद में पहले टेस्ट में इंग्लैंड के स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था। भारत इस मैच को 28 रन से हार कर पांच मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे हो गया था।
2 फरवरी से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मुकाबला
शुक्रवार से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कोहली, राहुल और रविंद्र जड़ेजा नहीं खेलेंगे, ऐसे में पठान का मानना है कि टीम प्रबंधन युवा सरफराज खान को अंतिम एकादश में शामिल करने का जोखिम नहीं उठाना चाहेगा। पठान ने यहां ‘एशियाई लीजेंड लीग’ के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘‘ विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी की गौरमौजूदगी से काफी फर्क पड़ता है। लोकेश राहुल भी चोटिल है। ऐसे में टीम प्रबंधन को काफी सोच विचार करना होगा। उन्हें यह फैसला करना होगा कि क्या वे किसी नये खिलाड़ी को मौका देने का जोखिम उठायेंगे।’’
टीम मैनेजमेंट अनुभव का समर्थन करेगी : इरफान पठान
पठान ने कहा, ‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि इन दोनों खिलाड़ियों (गिल और अय्यर) ने काफी समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने कभी प्रदर्शन नहीं किया है।’’ भारतीय टीम प्रबंधन अगर नये बल्लेबाज को शामिल करने का फैसला करता है, तो रजत पाटीदार और सरफराज में से किसी एक का विकल्प होगा। जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं।
अय्यर और गिल के पास अनुभव
पठान ने कहा, ‘‘जाहिर है, टीम में दो नए खिलाड़ी हैं रजत पाटीदार और सरफराज। लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन के पास इस समय विराट कोहली की सेवा नहीं है। इसलिए टीम प्रबंधन के लिए सीधे नये खिलाड़ी को शामिल करना मुश्किल होगा। वे अनुभव का समर्थन करना चाहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ी चुनौती होगी लेकिन मौजूदा परिस्थितयों को देखते हुए वे अनुभव के साथ जाना चाहेंगे। श्रेयस और शुभमन पिछले काफी समय से टीम के साथ हैं और उनके पास अनुभव भी है। ऐसी परिस्थितियों में अनुभव काफी मायने रखता है।’’
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 31 January 2024 at 23:17 IST