अपडेटेड 24 January 2024 at 14:44 IST
IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ये रही इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, 3 स्पिनर शामिल
England Playing XI: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड के अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
England Playing XI: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड के अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने जो प्लेइंग इलेवन चुनी है उसमें तीन स्पिनर्स शामिल हैं।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
1. जैक क्रॉली
2. बेन डकेट
3. ओली पोप
4. जो रूट
5. जॉनी बेयरस्टो
6. बेन स्टोक्स (सी)
7. बेन फॉक्स
8. रेहान अहमद
9. टॉम हार्टले
10. मार्क वुड
11. जैक लीच
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर
हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर शामिल हैं। बेन स्टोक्स और टीम मैनेजमेंट ने युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद, बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच और एक और फिरकी गेंदबाज टॉम हार्टले को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। बता दें कि टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन घोषित कर बड़ा स्टेटमेंट दिया है। टीम इंडिया की बात करें तो उन्होंने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, श्रीकर भरत, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 January 2024 at 13:29 IST