अपडेटेड 22 January 2025 at 22:18 IST
India vs England: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले टी20 में दी 7 विकेट से रौंदा, दर्ज की साल की पहली जीत
India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया का 58 दिनों का इंतजार खत्म हुआ और टीम ने साल की पहली जीत दर्ज की।
टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभालते दिखेंगे। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर कप्तानी की कमान संभालते दिखेंगे। सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ ये भारत की इस साल की पहली जीत रही। पर्थ टेस्ट के बाद से टीम इंडिया ने किसी मैच में जीत हासिल की है।
- Listen to this article
22 January 2025 at 22:17 IST
India vs England 1st T20: भारत की जीत
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
22 January 2025 at 22:10 IST
साल 2025 की पहली जीत
भारत ने बुधवार को पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाली है। ये टीम इंडिया की साल 2025 की पहली जीत है।
Advertisement
22 January 2025 at 20:53 IST
India vs England Live: इंग्लैंड की टीम 132 रनों पर हुई ऑलआउट
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में पूरी टीम को समेट दिया। इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 133 रनों का टारगेट रखा है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए। वरुण ने 3 विकेट, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट और नीतीश कुमार रेड्डी ने 1 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने 68 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली।
22 January 2025 at 20:06 IST
India vs England Live: भारत को मिली पांचवीं सफलता
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलाई। हार्दिक का ये आज पहला विकेट रहा। हार्दिक पांड्या ने जैकब बेथेल को आउट किया।
Advertisement
22 January 2025 at 19:46 IST
India vs England Live: वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई
इंग्लैंड ने शुरुआती 8 ओवर में चार विकेट खो दिए हैं। अर्शदीप सिंह ने जहां अग्रेंजों की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा तो वहीं वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड टीम के मीडिल ऑर्डर की कमर तोड़ डाली। हैरी ब्रूक के बाद से चक्रवर्ती ने लिविंग लिविंगस्टोन को भी पवेलियन भेज दिया।
22 January 2025 at 19:43 IST
India vs England Live: वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता
वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई। हैरी ब्रूक 17 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
22 January 2025 at 19:26 IST
INDIA vs ENGLAND LIVE: हार्दिक पांड्या की जमकर हुई पिटाई
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हार्दिक पांड्या की इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने जमकर कुटाई की। हार्दिक ने अपने ओवर में 18 रन दिए।
22 January 2025 at 19:25 IST
India vs England Live: इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका
अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। फिल सॉल्ट के बाद बेन डकेट को भेजा पवेलियन।
22 January 2025 at 19:06 IST
India vs England Live: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा
भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा पहला टी20 मुकाबला बेहद रोमांचक लग रहा है। इंग्लैंड टीम का पहला विकेट उस वक्त गिरा जब टीम का खाता तक नहीं खुला था। इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट बिना खाता खोले अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी का शिकार बनें और आउट हो गए।
22 January 2025 at 18:51 IST
India vs England Live: ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
22 January 2025 at 18:50 IST
India vs England Live: शमी को नहीं मिला प्लेइंग इलेवन में मौका
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला।
22 January 2025 at 18:49 IST
India vs England Live: भारत ने टॉस जीता
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
22 January 2025 at 18:44 IST
India vs England Live: कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 January 2025 at 18:12 IST