LIVE BLOG

अपडेटेड 6 February 2025 at 20:36 IST

IND vs ENG 1st ODI: टीम इंडिया ने जीत के साथ किया सीरीज का शुभारंभ, गिल ने बनाए 87 रन, राणा और जडेजा ने चटकाए 3-3 विकेट

IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की। टीम इंडिया की ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक जमाया और हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

Follow :  
×

Share


IND vs ENG 1st ODI | Image: X/ BCCI

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 47.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया का अगला वनडे मुकाबला 09 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। 

  • Listen to this article
6 February 2025 at 20:36 IST

IND vs ENG Live Score: भारत ने जीता पहला वनडे मुकाबला

नागपुर में खेला गया पहला वनडे मैच टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया। 

6 February 2025 at 20:27 IST

IND vs ENG Live Score: भारत को लगा छठा झटका

टीम इंडिया के स्टार युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का बल्ला लंबे समय बाद फॉर्म में दिखा लेकिन र्दुभाग्य से गिल शतक से चूक गए। गिल 87 रन बनाकर साकिब महमूद का शिकार बने। भारत के अब जीत के लिए सिर्फ 14 रनों की जरूरत है। 

Advertisement
6 February 2025 at 20:06 IST

IND vs ENG Live Score: भारत जीत से 29 रन दूर

नागपुर में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जीत से बस 29 रन दूर है। 

6 February 2025 at 20:06 IST

IND vs ENG LIVE Score: अक्षर पटेल ने जड़ा अर्द्धशतक

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्द्धशतक जड़ा। अक्षर पटेल से पहले शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी फिफ्टी ठोकी। गिल और अक्षर पटेल के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है। वनडे फॉर्मेट में ये अक्षर पटेल की तीसरी फिफ्टी है। 

Advertisement
6 February 2025 at 19:31 IST

IND vs ENG Live Score: शुभमन गिल ने भी जड़ी फिफ्टी

लंबे समय से खराब दौर से गुजर रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में गरजा। अय्यर के बाद शुभमन गिल ने भी नागपुर वनडे में अर्द्धशतक जड़ा। श्रेयस अय्यर 59 रन बनाकर आउट हुए। 

6 February 2025 at 18:43 IST

IND vs ENG Live Score: श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्द्धशतक

टीम इंडिया के ओपनर्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला। इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया। अय्यर ने 29 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जमाया। 

6 February 2025 at 18:09 IST

IND vs ENG Live Score: रोहित शर्मा फिर हुए फ्लॉप

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपने बल्ले का दम नहीं  दिखा पाए और महज 2 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। रोहित शर्मा को साकिब महमूद ने शिकार बनाया। 

6 February 2025 at 18:04 IST

IND vs ENG Live Score: भारत को लगा पहला झटका

टीम इंडिया को लगा पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपना वनडे डेब्यू मैच खेल रहे थे। जायसवाल 15 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। जायसवाल ने अपनी 15 रन की छोटी पारी के दौरान 3 चौके लगाए। 

6 February 2025 at 17:03 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की पारी खत्म

नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की पारी 248 रनों पर सिमट गई। भारत ने इंग्लैंड के 10 खिलाड़ियों को 47.4 ओवर में ही पवेलियन पहुंचा दिया। टीम इंडिया की ओर से डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने तीन विकेट अपने नाम किए तो वहीं अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट चटकाए। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 1, अक्षर पटेल ने 1 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या को कोई सफलता नहीं मिली।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 248 रन बना पाई। इंग्लैंड की ओर से दो बल्लेबाजों जोस बटलर और जैकब बेथल ने अर्द्धशतकक जड़ा। फिल सॉल्ट फिफ्टी के बहुत नजदीक आकर आउट हो गए। 

 

6 February 2025 at 16:54 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा नौवां झटका

इंग्लैंड को लगा नौवां झटका। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद 8 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। जडेजा ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में तीन विकेट अपने नाम कर लिए हैं। 

6 February 2025 at 16:45 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा आठवां झटका

टीम इंडिया को आठवीं सफलता जैकब बेथल के रूप में मिली। बेथल अर्द्धशतक लगाकर यानी 51 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की शिकार बने। 

6 February 2025 at 16:26 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा सातवां झटका

इंग्लैंड को सातवां झटका लगा। ब्रायडन कार्से 10 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। इंग्लैंड का स्कोर इस वक्त 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन पार है। 

6 February 2025 at 16:09 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा छठा झटका

इंग्लैंड को छठा झटका लिविंगस्टोन के रूप में लगा। लियाम लिविंगस्टोन 5 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। 

6 February 2025 at 15:57 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा पांचवां झटका

इंग्लैंड को पांचवां झटका कप्तान जोस बटलर के रूप में लगा। कप्तान बटलर टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे में अर्द्धशतक जड़ पवेलियन लौटे। 

6 February 2025 at 15:26 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका

इंग्लैंड को चौथा झटका जो रूट के रूप में लगा। जो रूट 453 दिन बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी कर रहे थे लेकिन 19 रन बनाकर रविंद्र जडेजा क शिकार बने।  

6 February 2025 at 15:26 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका

इंग्लैंड को तीसरा झटका हैरी ब्रूक के रूप में लगा। हैरी ब्रूक बिना खाता खोले हर्षित राणा का शिकार बने। 

6 February 2025 at 15:23 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

इंग्लैंड को दूसरा झटका बेन डकेट के रूप में लगा। बेन डकेट 32 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। 

6 February 2025 at 15:22 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा पहला झटका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को पहला झटका 75 रन पर लगा जब फिल सॉल्ट 43 रन बनाकर आउट हुए। 

6 February 2025 at 15:16 IST

IND vs ENG Live Score: ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवीद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 15:17 IST