अपडेटेड 20 February 2025 at 22:35 IST
IND vs BAN Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का 'शुभ' आरंभ, गिल ने जीता दिल, 6 विकेट से बांग्लादेश को हराया
India vs Bangladesh Champions Trophy Live Cricket Score: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के मुकाबले का आगाज 20 फरवरी से होने वाला है। भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ है।
India vs Bangladesh Champions Trophy Live Cricket Score: बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस शानदार जीत में टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। गेंदबाजी में अनुभवी मोहम्मद शमी ने सनसनी मचाते हुए बांग्लादेशी पारी को तहस-नहस कर दिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश की टीम 228 रन पर ऑल आउट हो गई। शुभमन गिल ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने वनडे करियर का 8वां शतक जड़ा। बतौर सलामी बल्लेबाज बैटिंग करने उतरे गिल अंत तक डटे रहे और 101 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाकर ही सांस ली। मैच भले ही भारत के नाम रही लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हिरदॉय ने अपनी साहसी पारी से लाखों फैंस का दिल जीत लिया। मुश्किल समय पर उन्होंने अपनी टीम को संभाला और 118 गेंदों पर 108 रन बनाए। उनकी पारी की सबसे खास बात ये थी कि बैटिंग के दौरान उनके पैरों में खिंचाव आ गया था जिसके कारण वो काफी दर्द में थे। हालांकि, दर्द से लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने शतक ठोका और बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत का अगला मैच 23 फरवरी को दुबई में ही पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
- Listen to this article
20 February 2025 at 21:51 IST
IND vs BAN Live Score: टीम इंडिया का 'शुभ' आरंभ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है। दुबई में खेले गए पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। बल्ले से कमाल दिखाते हुए शुभमन गिल ने अपने ODI करियर का 8वां शतक जड़ा।
20 February 2025 at 21:43 IST
IND vs BAN Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा शतक
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा।
Advertisement
20 February 2025 at 21:35 IST
IND vs BAN Live Score: जीत की दहलीज पर भारत
बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया जीत की दहलीज पर पहुंच गई है। शुभमन गिल शतक के बेहद करीब हैं लेकिन जीत के लिए सिर्फ 27 रनों की दरकार है। देखना दिलचस्प होगा कि गिल अपना शतक लगा पाते हैं या नहीं। केएल राहुल उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं।
20 February 2025 at 20:53 IST
IND vs BAN Live Score: दुबई में फंसा मैच
भारत बनाम बांग्लादेश रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। 229 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन मिडिल ओवरों में एक के बाद एक विकेट गिरने से भारत पर थोड़ा दबाव बढ़ गया है। हालांकि, क्रीज पर अभी भी शुभमन गिल मौजूद हैं जो 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल सस्ते में पवेलियन लौट गए। भारत को जीत के लिए अभी 17 ओवरों में 75 रनों की दरकार है और हाथ में 6 विकेट बाकी है।
Advertisement
20 February 2025 at 20:22 IST
IND vs BAN Live Score: शुभमन ने जड़ा अर्धशतक
शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में अर्धशतक जड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया धीरे-धीरे जीत की तरफ बढ़ रही है। हालांकि, इस बीच एक चिंता वाली बात ये रही कि विराट कोहली एक बार फिर लेग स्पिनर का शिकार बने और 22 रन बनाकर आउट हो गए।
20 February 2025 at 19:32 IST
IND vs BAN Live Score: रोहित शर्मा आउट
भारत का पहला विकेट गिरा। 36 गेंदों पर 41 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए हैं। भारत ने अभी तक एक विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल और विराट कोहली की जोड़ी मौजूद है।
20 February 2025 at 19:55 IST
IND vs BAN Live Score: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मैच में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। वो वनडे क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
20 February 2025 at 18:44 IST
IND vs BAN Live Score: भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हिरदॉय ने 100 रनों की शानदार पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो शमी के अलावा हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए।
20 February 2025 at 17:31 IST
IND vs BAN Live Score: शमी ने रचा इतिहास
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में तीसरा विकेट लेते ही मोहम्मद शमी ने बड़ा कारनामा किया। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने खतरनाक अंदाज में खेल रहे जाकिर अली को आउट किया। जाकिर जब शून्य पर थे तब रोहित शर्मा ने उनका कैच छोड़ा था। टीम इंडिया ने इसका खामियाजा भुगता क्योंकि बांग्लादेशी खिलाड़ी ने 68 रनों की अच्छी पारी खेली।
20 February 2025 at 17:23 IST
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की शानदार वापसी
पांच जल्दी विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की पारी 100 रन के अंदर ढह जाएगी, लेकिन छठे विकेट के लिए जाकिर अली और तौहीद हृदयोय के बीच जबरदस्त साझेदारी हो रही है जिसके चलते टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ती जा रही है। दोनों ने अभी तक 148 रनों की पार्ट्नर्शिप कर ली है और दोनों शतक के करीब हैं।
20 February 2025 at 16:36 IST
IND vs BAN Live Score: संभली बांग्लादेश की पारी
भारत के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मैच में 5 जल्दी विकेट खोने के बाद बांग्लादेश की पारी थोड़ी संभली है। छठे विकेट के लिए तौहीद हृदयोय और जाकिर अली के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है। बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। जब जाकिर शून्य पर थे तब रोहित शर्मा ने उनका आसान कैच छोड़ा था।
20 February 2025 at 15:26 IST
IND VS BAN Live Score: बांग्लादेश को 5वां झटका
अक्षर पटेल ने अपने पहले ओवर में ही कमाल दिखाते हुए लगातार दो विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और स्कोरबोर्ड पर 50 रन भी नहीं लगे हैं।
20 February 2025 at 14:48 IST
IND vs BAN Live Score: शंटो भी 0 पर आउट
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश की शुरुात अच्छी नहीं रही। सौम्य सरकार के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो भी बिना खाता खोले पवेलियन रवाना हुए।
20 February 2025 at 14:47 IST
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा पहला झटका
बांग्लादेश को पहला झटका सौम्य सरकार के रूप में लगा। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही ओवर में सरकार को पवेलियन भेजा। सौम्य सरकार 0 पर आउट हुए।
20 February 2025 at 14:12 IST
IND vs Ban Champions Trophy Live Score: रोहित शर्मा के साथ जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
भारत ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से लगातार 11 टॉस गंवाए हैं। वनडे मैचों में किसी टीम द्वारा टॉस हारने का ये संयुक्त रूप से सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। नीदरलैंड ने मार्च 2011 और अगस्त 2013 के बीच 11 टॉस गंवाए थे।
20 February 2025 at 14:10 IST
IND vs Ban Champions Trophy Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
20 February 2025 at 14:09 IST
IND vs Ban Champions Trophy Live Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में हुए एलान किया है।
20 February 2025 at 12:23 IST
IND vs Ban Champions Trophy Live Score: बारिश बनेगी विलेन?
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले से पहले दुबई के मौसम को लेकर ऐसा अपडेट सामने आ रहा है जिसको सुनकर भारतीय फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। दुबई में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है। भारत-बांग्लादेश मैच वाले दिन दुबई में बारिश होने की संभावना है।
20 February 2025 at 12:23 IST
IND vs Ban Champions Trophy Live Score: कैसी होगी दुबई की पिच?
दुबई में भारत और बांग्लादेश का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। आमतौर पर दुबई की पिच पर पेसर्स को खूब मदद मिलती है, लेकिन इस बार फ्रेश पिच की वजह से यहां बल्ले और गेंद के बीच उचित संतुलन मिलने की उम्मीद है।अगर नई पिच पर मुकाबला होगा तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही बराबर मदद मिलेगी। शुरुआत में पिच से पेसर्स जबकि समय बढ़ने के साथ इस पर स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं।
20 February 2025 at 12:23 IST
IND vs Ban Champions Trophy Live Score: भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव/ वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/ हर्षित राणा।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), रिशाद हुसैन, सौम्य सरकार, नाहिद राणा, तंजीद हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, जाकिर अली अनिक और मेहदी हसन मिराज।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 20 February 2025 at 12:53 IST