अपडेटेड 20 September 2024 at 13:15 IST

मैदान पर गंदी बात! आकाश दीप के साथ बांग्लादेशी खिलाड़ी ने ऐसा क्या किया? कोहली-गंभीर हुए लोटपोट

दूसरे दिन भारतीय पारी के दौरान बांग्लादेश के एक खिलाड़ी ने आकाशदीप को गेंद मार दी। गेंद आकाशदीप को ऐसी जगह लगी जिसे देखकर गंभीर-कोहली अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

Follow :  
×

Share


Akashdeep Incident and Kohli-Gambhir Laugh | Image: X

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चेपॉक स्टेडियम में दूसरे दिन एक मजेदार नजारा देखने को मिला। नजारा ऐसा था जिसे देखकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा ब्रिगेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 376 रन बनाए। दूसरे दिन भारतीय पारी के खत्म होने के पहले बांग्लादेश के एक खिलाड़ी ने आकाशदीप को गेंद मार दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हसन महमूद ने आकाशदीप को मारी गेंद

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि दूसरे दिन भारतीय पारी के दौरान आकाश दीप सिंगल रन लेने के लिए दौड़ ही रहे थे तभी वे विकेट के बीच में आ गए। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद जो उस वक्त फील्डिंग कर रहे थे उन्होंने विकेट को निशाना साधकर गेंद फेंकी और गेंद विकेट पर न लगकर आकाशदीप के पीछे लग गई। इसके बाद से हसन आकाशदीप से माफी मांगने के लिए भी आए।

कोहली-गंभीर हुए लोटपोट

ये तो हुई पिच की बात पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल इस घटना को देखने के बाद कुछ और ही था। ड्रेसिंग रूम में आकाशदीप को गेंद लगने का रीप्ले जब चल रहा था उसे देखकर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर हंसते-हसंते लोट-पोट हो गए। गंभीर को तो इस कदर हंसी आई कि वे अपना मुंह छुपाकर हंसने लगे ताकि उनका रिएक्शन कैमरे में न कैच हो जाए। पर कैमरे की नजर से गंभीर न बच सके और उनका रिएक्शन कैद हो गया।

पंत और लिट्टन दास के बीच भी हुआ था कुछ ऐसा 

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत और लिट्टन दास के बीच भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। लिट्टन दास ने गेंद विकेट की ओर थ्रो किया था और वो गेंद गलती से पंत को लग गई थी। जिसपर पंत की लिट्टन दास के साथ हल्की बहसबाजी हो गई थी। पंत और लिट्टन दास की बहसबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली पारी

भारतीय टीम की पहली पारी 376 रन पर समाप्त हो गई है। टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में दूसरे दिन छह विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया और 376 रन के अंदर टीम के बाकी बचे चार विकेट गिर गए। भारत को दूसरे दिन का पहला झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा। उन्हें तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 86 रन बनाकर आउट हुए और अपना शतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने अश्विन के साथ 7वें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की। इसके बाद तस्कीन ने आकाश दीप को आउट किया।

आकाश 17 रन बनाकर आउट हुए। भारत को 9वां झटका आर अश्विन के रूप में लगा। अश्विन 113 रन बनाकर तस्कीन का शिकार बने। बुमराह 7 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार बने। इस तरह से हसन महमूद भारतीय सरजमीं पर बांग्लादेश की ओर से पांच विके हॉल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। 

ये भी पढ़ें- 'मैं अगर ऐसा करता तो... कोहली को आउट कर बांग्लादेशी गेंदबाज ने क्यों नहीं मनाया जश्न? बताई ये वजह | Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 September 2024 at 13:15 IST