अपडेटेड 5 March 2025 at 11:22 IST

Ind Vs Aus: ये रिकॉर्ड बनाने पर भी कोहली हुए इग्नोर! रवि शास्त्री ने किसे दिया बेस्ट फील्डर का सम्मान?

Ind Vs Aus: विराट कोहली मैच के दौरान सबसे ज्यादा वनडे कैच लेने वाले भारतीय फील्डर बन गए। फिर भी उन्हें रवि शास्त्री ने फील्डर ऑफ द मैच का सम्मान नहीं दिया।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli ignored by Ravi Shastri | Image: @BCCI

Ind Vs Aus: विराट कोहली (Virat Kohli) का कोई जवाब नहीं। जब-जब भारत को जरूरत पड़ी है, किंग कोहली ने सबसे आगे खड़े होकर अपने दम पर मुकाबला जितवाया है। दुबई में खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में भी कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेलते हुए करोड़ों देशवासियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। 

इतना ही नहीं, विराट कोहली मैच के दौरान सबसे ज्यादा वनडे कैच लेने वाले भारतीय फील्डर भी बन चुके हैं। उन्होंने जोश इंगलिस का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि कोहली को 'ड्रेसिंग रूम BTS' फील्डर ऑफ द मैच का सम्मान मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

रवि शास्त्री ने किया विराट कोहली को इग्नोर?

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फील्डर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया है। जब शास्त्री अय्यर के गले में मेडल डाल रहे थे, तब बाकी सभी खिलाड़ी खुशी से ताली बजा रहे थे। दरअसल, अय्यर ने एलेक्स कैरी को उस समय रन आउट किया, जब वो एक के बाद एक रन बनाते हुए टीम इंडिया के दिलों की धड़कनें तेज कर रहे थे। फिर अय्यर ने बेन ड्वारशुइस का कैच लपकते हुए भी भारत की जीत में योगदान दिया। इसके अलावा, उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से कई रन भी बचाए। 

स्वैग के साथ फाइनल में पहुंची टीम इंडिया 

अब बात करें मैच की तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और टीम इंडिया के सामने 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया और फाइनल में पहुंच गई। इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब विराट कोहली को दिया गया। इसी के साथ, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चार विकेट से मात देकर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। 

ये भी पढ़ेंः VIDEO: 19 नवंबर को हार के बाद लगाया था गले, 4 मार्च को जीत के बाद कुछ इस अंदाज में कोहली ने अनुष्का के सामने किया सेलिब्रेट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 11:22 IST