अपडेटेड 4 January 2025 at 13:17 IST

सिडनी टेस्ट में आउट होने के बाद विराट कोहली ने खोया आपा, गुस्से में कर डाली ये हरकत; VIDEO वायरल

Virat Kohli get Angry: टीम इंडिया के विराट कोहली सिडनी टेस्ट में 6 रन पर आउट होने के बाद अपना आपा खो बैठे। इस दौरान उन्होंने जो किया वो वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli | Image: AP/ PTI

Virat Kohli get Angry: सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबज विराट कोहली चौथी बार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का शिकार बनें। सिडनी टेस्ट के दौरान ये कोहली के पास आखिरी मौका था जब वे टेस्ट में अपनी मौजूदा खराब फॉर्म में सुधार कर एक अच्छी पारी खेल सकते थे पर कोहली ने ये मौका भी गंवा दिया।

विराट कोहली स्कॉट बोलैंड की ऑफ स्टंप गेंद पर ठीक उसी तरह से आउट हुए जैसे वे इस सीरीज में होते आ रहा हैं। कोहली जब आउट होकर पवेलियन रवाना हो रहे थे तो उन्होंने मैदान पर अपना आपा खो दिया। इस दौरान कोहली का गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।  

विकेट के बाद गुस्से में नजर आए विराट कोहली

विराट कोहली इस पूरी सीरीज में एक ही तरह से आउट हुए हैं और वो है ऑफ स्टंप से बाहर की ओर जाती हुई गेंद पर शॉट खेलकर। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली इसी ढर्रे पर आउट हुए। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी जब विराट कोहली ने इतिहास दोहराया तो ऑस्ट्रेलिया का सेलिब्रेशन को शानदार था ही लेकिन इस दौरान विराट कोहली का मैदान पर गुस्सा देखने लायकर था।

कोहली का वीडियो हुआ वायरल

विराट कोहली आउट होने के बाद अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और पिच पर ही चिल्लाते हुए दिखे। पवेलियन जाते वक्त उन्होंने बल्ले को जमीन पर भी पटका। कोहली के इस रवैये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पूरी सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे विराट कोहली

इस पूरी सीरीज में कोहली के बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है जो उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बनाया था। लेकिन इसके बाद तो कोहली बुरी तरह से फेल हुए हैं। टीम इंडिया इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से पीछे है और इसमें कोहली का रन न बनाना बहुत बड़ी वजह रही है। टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी क्योंकि ऑस्ट्रलिया में उनका बल्ला चलता है, लेकिन इस सीरीज में कोहली ने पांच मैचों की नौ पारियों में सिर्फ 190 रन ही बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया ने बिछाया एक ही जाल, 8 बार शिकार हुए कोहली, सचिन से तुलना बेईमानी!


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 4 January 2025 at 13:17 IST