अपडेटेड 11 November 2024 at 09:55 IST

IND vs AUS: यशस्वी, सिराज सुंदर सहित इन खिलाड़ियों ने भरी ऑस्ट्रेलिया की उड़ान,नहीं दिखे विराट कोहली

टीम इंडिया के पहले बैच में यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, सिराज, सरफराज खान और आकाशदीप सिंह समेत कई सपोर्टिंग स्टाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर चुके हैं।

Follow :  
×

Share


Team India | Image: ANI

IND vs AUS: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का पहला बैच रविवार, 10 नवंबर को  रवाना हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा।

टीम इंडिया के पहले बैच में यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, सरफराज खान और आकाशदीप सिंह समेत कई सपोर्टिंग स्टाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर चुके हैं। इन सब खिलाड़ियों के बीच टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली खिलाड़ी जिन्हें रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है वे कहीं दिखाई नहीं दिए।

WTC Final के लिए कठिन हुआ भारत का सफर

हाल ही में न्यूजीलैंड से घर में 0-3 से हारने के बाद भारतीय टीम के लिए WTC फाइनल में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है। अगर भारत को फाइनल में पहुंचना है, तो उसे इस सीरीज में 4-0 से जीतना होगा। पहला टेस्ट पर्थ में होगा, दूसरा टेस्ट एडिलेड में डे-नाइट होगा, तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में, चौथा टेस्ट मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में और पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा।

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का शेड्यूल

  • पहला टेस्‍ट: 22 से 26 नवंबर
  • दूसरा टेस्‍ट: 6 से 10 दिसंबर
  • तीसरा टेस्‍ट: 14 से 18 दिसंबर
  • चौथा टेस्‍ट: 26 से 30 दिसंबर
  • 5वां टेस्‍ट: 3 से 7 जनवरी

पहले टेस्ट में नहीं दिखेंगे कप्तान रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं दिखेंगे। रोहित शर्मा कुछ निजी कारणों से इस मुकाबले से अनुपलब्ध रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान उप कप्तान जसप्रीत बुमराह संभालते नजर आएंगे। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम कई बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। रविवार रात इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के पहले बैच ने उड़ान भरी।

18 सदस्यीय खिलाड़ियों का स्क्वॉड घोषित

बता दें, बीसीसीआई ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुना है जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश कुमार रेड्डी पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में है। इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेला था।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

ये भी पढ़ें- पर्थ टेस्ट में अगर नहीं खेले रोहित शर्मा तो यशस्वी जायसवाल के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग | Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 11 November 2024 at 09:55 IST