अपडेटेड 27 December 2024 at 09:43 IST

IND vs AUS: स्मिथ की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की ओर

स्टीव स्मिथ के 34वें शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां सात विकेट पर 454 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

Follow :  
×

Share


Steve Smith Century | Image: X

IND vs AUS 4th Test: स्टीव स्मिथ के 34वें शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां सात विकेट पर 454 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

दिन की शुरुआत 68 रन (111 गेंद) से करने वाले स्मिथ ने और 56 गेंद खेल कर अपना 34वां टेस्ट शतक पूरा कर महान सुनील गावस्कर के शतकों की बराबरी की। वह लंच के विश्राम के समय 194 गेंद पर 139 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। दूसरे छोर से मिचेल स्टार्क (नाबाद 15) उनका साथ दे रहे हैं।

वह एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के बाद 10,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने से 52 रन दूर हैं। उन्होंने कवर क्षेत्र में ड्राइव लगाकर अपना शतक पूरा किया। मैच के पहले दिन की आखिरी सत्र में वापसी करने वाले भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन की शुरुआती सत्र में स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस (49, 63 गेंद) की की जोड़ी के खिलाफ प्रभाव नहीं छोड़ सकें। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 112 रन जोड़े। स्मिथ ने स्टार्क के साथ अब तब 43 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।

इस श्रृंखला के दूसरे टेस्ट तक खराब प्रदर्शन करने वाले स्मिथ ने दो दिनों के दौरान विपरीत शैली में बल्लेबाजी की। मैच के पहले दिन वह काफी सतर्कता से बल्लेबाजी कर रहे थे और रन बनाने के लिए कमजोर गेंदों का इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को उन्होंने आक्रामक शैली में बल्लेबाजी की और गेंदबाजों को अपनी लंबाई बदलने के लिए मजबूर किया। उन्होंने पुल और हुक शॉट लगाने में संकोच नहीं किया।

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने जसप्रीत बुमराह (28 ओवर में 3/97) और मोहम्मद सिराज सिराज (18 ओवर में 2/72) के खिलाफ छक्के भी जड़े। तापमान में गिरावट और हवा में ठंडक के बावजूद भारतीय गेंदबाज परिस्थितियों का फायदा उठाने में विफल रहे। खराब लाइन और लेंथ ने कमिंस को क्रीज पर समय बिताने का मौका दिया और उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए।

कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर का इस मैच में शुभमन गिल को बाहर कर दो स्पिनरों को खिलाने का दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है। रविंद्र जड़ेजा (18 ओवर में 72 रन देकर दो विकेट) और वॉशिंगटन सुंदर (15 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट) प्रभावी नहीं दिख रहे हैं। सिराज के खिलाफ स्मिथ का हुक इतना शानदार था कि गेंदबाज हक्का-बक्का रह गया।

सिराज ने हालांकि लय हासिल कर चुके इस बल्लेबाज के साथ छींटाकशी नहीं की। ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा। वे लगातार उनकी और विराट कोहली की हूटिंग करते दिखे।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट से मिलने फिर ग्राउंड में घुसा 2023 वर्ल्ड कप फाइनल वाला फिलिस्तीनी घुसपैठिया, करने लगा डांस- VIDEO


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 December 2024 at 09:43 IST