अपडेटेड 25 October 2025 at 16:21 IST

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया ढेर, भारत की 9 विकेट से शानदार जीत; हिटमैन ने जड़ी सेंचुरी

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर कंगारुओं को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया है। जी हां, तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में शुरुआत के दो मैचों में लगातार हार के बाद भारत ने तीसरे मुकाबले को सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड पर जीत लिया है।

Follow :  
×

Share


भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। | Image: BCCI/X

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर कंगारुओं को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया है। जी हां, तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में शुरुआत के दो मैचों में लगातार हार के बाद भारत ने तीसरे मुकाबले को सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड पर 9 विकेट से जीत लिया है।

इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीतने का एक भी मौका नहीं दिया है। वहीं, लगातार दो मैचों में 0 रन पर आउट हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आज तीसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई है। रोहित 121 रन और विराट 74 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान गिल ने 24 रनों की पारी खेली।

सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के नहीं रहे अच्छे रिकॉर्ड

सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के रिकॉर्ड वैसे अच्छे नहीं रहे थे। पिछले पांच वनडे मुकाबलों में से भारत को चार में हार और मात्र एक में जीत मिली थी। हालांकि, आज के मैच को जीतकर भारत ने इस ग्राउंड पर अपने इस रिकॉर्ड में थोड़ी सुधार कर ली है।  

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 236 रन

आज के इस तीसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 46.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाई। भारत को जीत के लिए 237 रन बनाने थे।

कंगारुओं की ओर से सबसे अधिक रन मैट रेनशॉ ने बनाया। उन्होंने 58 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान मिशेल मार्श ने 41 रनों की पारी खेली।

रोहित-विराट की जोड़ी ने सिडनी में मचाई तबाही 

237 रनों का टारगेट हासिल करने के लिए उतरी टीम इंडिया ने आज शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान शुभमन गिल जहां 24 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए, वहीं, रोहित-विराट की जोड़ी ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तबाही मचा दी। 
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 3 छ्क्के और 13 चौकों की मदद से 125 गेंदों में नाबाद 121 रनों की यादगार पारी खेली। रोहित शर्मा इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने।

वहीं, इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो लगातार मुकाबलों में शून्य पर आउट होने वाले कोहली ने आज नाबाद 74 रनों की जबरदस्त बैटिंग की। इसमें उन्होंने 7 चौके भी जड़े। इस तरह से भारत ने मात्र 38.3 ओवर में ही 237 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर हरा दिया।

हर्षित राणा ने लिए सर्वाधिक 4 विकेट 

आज के मैच में भारत के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी कमाल किया। टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक विकेट हर्षित राणा ने लिए। उन्होंने 8.4 ओवर में कुल 4 विकेट लिए हैं। इनके अलावा सुंदर ने 2 विकेट, अक्षर पटेल, कुलदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट झटके।

Ind vs Aus T20 Series: पांच मैचों की टी20 सीरीज

वनडे सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है। इसका पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा। तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में होगा। वहीं, पांचवां मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।  


भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, और वाशिंगटन सुंदर।

 

ये भी पढ़ें - IND Vs AUS: कंगारुओं से हार के बावजूद रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

 

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 25 October 2025 at 15:50 IST