अपडेटेड 24 October 2025 at 20:45 IST

IND vs AUS: 'कुलदीप को बाहर रखना समझदारी भरा फैसला नहीं', क्या सिडनी में होगी वापसी? टीम इंडिया के चयन पर आर अश्विन का सवाल

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल कर कहा - अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने जरूर विकेट लिए, लेकिन ज्यादा महत्वपूर्ण है लगातार विकेट लेना। एडम जाम्पा को देखिए, उन्होंने चार विकेट लिए और उनकी गेंद भी टर्न होती है।

Follow :  
×

Share


स्पिनर कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन (फाइल फोटो) | Image: BCCI/X

IND vs AUS, Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (कंगारुओं) के बीच एडिलेड में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इसमें भारत को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से हरा दिया। वहीं, वनडे के पहले मुकाबले में भी भारत की हार हुई थी।

अब इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को सिडनी में खेला जाना है। इसमें टीम इंडिया को खुद को क्लीन स्वीप होने से बचाना है। हालांकि, भारत इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले ही 2-0 से गंवा दिया है। इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रहे आर. अश्विन ने टीम चयन पर सवाल उठाएं हैं और उम्मीद भी जताई है कि सिडनी में बायें हाथ की कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है।

कुलदीप को बाहर रखना समझदारी भरा फैसला नहीं - अश्विन 

दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल कर कहा - अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने जरूर विकेट लिए, लेकिन ज्यादा महत्वपूर्ण है लगातार विकेट लेना। एडम जाम्पा को देखिए, उन्होंने चार विकेट लिए और उनकी गेंद भी टर्न होती है। सोचिए, क्या कूपर कोनोली ने कभी कुलदीप यादव का सामना किया है? शायद मैथ्यू शॉर्ट ने थोड़ा बहुत किया हो। एलेक्स कैरी ने किया है, लेकिन उन्हें भी दिक्कत हुई थी। मिचेल ओवेन ने तो कभी उनको खेला ही नहीं है।

मुझे उम्मीद है कि कुलदीप को सिडनी में मौका मिलेगा - आर. अश्विन 

उन्होंने आगे कहा - इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइन अप ने कुलदीप को पहले कभी नहीं देखा है। जो भी बल्लेबाज पहली बार उनका सामना करता है, उसे परेशानी होती है। इसलिए उन्हें बाहर रखना समझदारी भरा फैसला नहीं है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें सिडनी में मौका मिलेगा। हर्षित राणा ने भी बल्ले और गेंद से अच्छा किया है, लेकिन कुलदीप एक प्रमाणित विकेटटेकर है और टीम के लिए कुछ अतिरिक्त कर सकते हैं।

Ind vs Aus ODI Series: 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा तीसरा मैच 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसकी शुरुआत रविवार 19 अक्टूबर से पहले ODI मैच के साथ पर्थ में हुई थी, जिसमें भारत को 7 विकेट से हार मिली थी।
भारत का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला गया। इसमें भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है।


भारत की वनडे टीम : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (वीसी), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।

Ind vs Aus T20 Series: पांच मैचों की टी20 सीरीज

वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है। इसका पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा। तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में होगा। वहीं, पांचवां मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।  


भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, और वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें - Women World Cup 2025 : मंधाना-प्रतिका के दम पर सेमीफाइनल में टीम इंडिया, नॉकआउट में किससे भिड़ेगी? इस मुकाबले से पिक्चर होगी साफ

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 24 October 2025 at 20:43 IST