अपडेटेड 8 November 2025 at 14:31 IST
अभिषेक का दूसरा कैच छूटा, एक ओवर में 4 चौके, 2 मिनट के लिए रुका IND vs AUS 5th T20
IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टी20 मैच शुरू हो चुका है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच के पहले ही ओवर में अभिषेक का दूसरा कैच छूटा। खेल रुका।
IND vs AUS 5th T20I: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला शुरू हो चुका है। यह निर्णायक मैच गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। पांचवें टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और भारत पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है। इस मैच में भारत की तरफ से एक बदलाव किया गया है। मैच में तिलक वर्मा की जगह रिंकू सिंह की वापसी हुई है। फिलहाल क्रीज पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल मौजूद है और अभिषेक का दूसरा कैच छूटा चुका है। 4.5 ओवर में स्कोर 52/0 है। लाइट की वजह से मैच रुका। जी हां, खराब मौसम के चलते कुछ समय के लिए खेल को रोका गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन टीम
भारत की प्लेइंग इलेवन टीम में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया टीम में कोई बदलाव नहीं
भारत ने पांचवे में मैच में एक बदलाव किया है। इस मैच में रिंकू सिंह की वापसी हुई है, तो तिलक वर्मा को बाहर बैठाया गया है। अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया के बारे में तो टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले मैच में जो टीम भी वही टीम पांचवे टी20 में है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 November 2025 at 14:17 IST