अपडेटेड 17 December 2024 at 22:56 IST

IND vs AUS: इंद्र देवता के हाथ में 5वां दिन, भारत की हार या ड्रा? गाबा में कैसा रहेगा मौसम का हाल

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने किसी तरह से फॉलोऑन की स्थिति टाल दी। लेकिन पांचवें दिन क्या होगा ये बात जानने के लिए क्रिकेट फैंस काफी बेकरार हैं।

Follow :  
×

Share


IND vs AUS 3rd Test Weather Report | Image: X

IND vs AUS Day 5 Weather Report: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है। टीम इंडिया ने गाबा में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पारी फिर से फ्लॉप रही।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने किसी तरह से फॉलोऑन की स्थिति टाल दी। लेकिन पांचवें दिन क्या होगा ये बात जानने के लिए क्रिकेट फैंस काफी बेकरार हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश का दखल काफी देखने को मिला। अब देखना ये है कि पांचवें दिन गाबा में बारिश गेम बनाती है या ड्रॉ की स्थिति बनाती है।

ब्रिस्बेन में टल सकती है टीम इंडिया की हार

अब खेल का पांचवां दिन बुधवार को शुरू होगा और सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस मुकाबले का नतीजा क्या होगा? गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी हार टल सकती है और इसकी सबसे बड़ी वजह है ब्रिस्बेन का मौसम। वेदर वेबसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिसबेन में बुधवार को 10 घंटों तक बारिश की संभावना है।

पांचवें दिन कैसा रहेगा ब्रिस्बेन का मौसम?

रिपोर्ट की मानें तो ब्रिसबेन में मंगलवार रात को कोई बारिश नहीं होगी लेकिन बुधवार सुबह 7 बजे से तेज बारिश की संभावना है। ब्रिस्बेन मौसम की ओर से आ रही बड़ी अपडेट के अनुसार वहां लगातार 10 घंटे तक यानि सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे बारिश के आसार हैं। अगर मौसम वेबसाइट की ये भविष्यवाणी सही हुई तो टीम इंडिया की हार टल सकती है।

एक्यूवेदर के मुताबिक, गाबा टेस्ट के पांचवें दिन करीब 90% बारिश होने के चांस हैं। ऐसे में पांचवें दिन भी फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है। आसमान में पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान न्यनमत तापमान 18 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है। हवाएं करीब 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

अगर पांचवें दिन नहीं हुई बारिश तो?

ब्रिस्बेन में अगर पांचवें दिन बारिश नहीं होती है तो फिर गाबा में टेस्ट मैच का नतीजा आ सकता है। पांचवें दिन अगर बुमराह या आकाशदीप में से कोई जल्दी आउट हो जाता है तो कंगारू टीम तेजी से रन बनाकर टीम इंडिया को 300 से ज्यादा का टारगेट देना चाहेगी। गाबा में स्कोर चेज करना इतना आसान नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया को ये बात जरूर याद रखनी चाहिए कि गाबा में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था।

ये भी पढ़ें- बुमराह, आकाशदीप ने फॉलोऑन देने की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेरा: विटोरी


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 December 2024 at 22:56 IST