अपडेटेड 19 October 2025 at 09:07 IST

IND vs AUS: रोहित-कोहली के वापसी मैच में 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, प्लेइंग 11 देख हो जाएंगे हैरान

IND vs AUS 1st ODI: युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टेस्ट और टी20 के बाद ODI में भी डेब्यू करने का मौका मिला है। उन्हें मैच से पहले स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने कैप पहनाई और शुभकामनाएं दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या नहीं हैं और ऐसे में नीतीश रेड्डी का रोल काफी अहम है।

Follow :  
×

Share


नीतीश कुमार रेड्डी का ODI डेब्यू | Image: BCCI

India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। एकदिवसीय क्रिकेट में पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल के पक्ष में सिक्का नहीं गिरा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी देखने के लिए बेताब हैं। हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ वनडे में 3 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी का डेब्यू

युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टेस्ट और टी20 के बाद ODI में भी डेब्यू करने का मौका मिला है। उन्हें मैच से पहले स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने कैप पहनाई और शुभकामनाएं दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या नहीं हैं और ऐसे में नीतीश रेड्डी का रोल काफी अहम है।

ऑस्ट्रेलिया में इन 2 खिलाड़ियों का डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में भी बड़ा बदलाव हुआ है। मैट रेनशॉ और मिचेल ओवेन ODI में डेब्यू कर रहे हैं। मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम में ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन जैसे धुरंधर खिलाड़ी नहीं हैं और ये टीम काफी यंग लग रही है।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

16 मैचों से टॉस नहीं जीता भारत

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया लगातार 16 ODI मैचों में टॉस नहीं जीत सकी है। भारत ने वनडे में आखिरी टॉस 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जीता था।

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: कोहली-रोहित की वापसी, इस खिलाड़ी का डेब्यू; पहले वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11!


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 October 2025 at 09:07 IST