अपडेटेड 18 January 2024 at 10:32 IST
IND vs AFG: जब बनी रोहित-रिंकू की सुपर जोड़ी, रनों के तूफान से ध्वस्त कर डाले कई रिकॉर्ड
Rohit Sharma-Rinku Singh: रोहित-रिंकू की जोड़ी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। दूसरे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
IND vs AFG T20, Rohit Sharma-Rinku Singh: बेंगलुरु का मैदान और हिटमैन रोहित शर्मा के साथ रिंकू सिंह के बल्ले से रनों का तूफान कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर गया। रोहित-रिंकी सुपर जोड़ी जब बनी तो भारत ने अफगानिस्तान के सामने 212 रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। बेंगलुरु के मैदान पर बुधवार को तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 रन पर ही चार विकेट खो दिए थे। हालांकि पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन ना करने वाले रोहित शर्मा क्रीज पर डटे रहे। इसके बाद 5वें बल्लेबाज के रूप में रिंकू सिंह मैदान पर आए और यहीं से रनों की बौछार शुरू हो गई।
रोहित और रिंकू ने शुरुआत में संभलकर खेलते हुए पारी को संभाला और फिर हाथ खोलने शुरू किए। संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए रोहित ने अफगानिस्तान के स्पिनरों को रिवर्स स्वीप भी लगाई, जो आम तौर पर उनके बल्ले से देखने को नहीं मिलती। लेग स्पिनर अहमद को रिवर्स स्वीप लगा उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अक्टूबर 2022 के बाद पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में दर्शनीय पूल शॉट भी लगाए।
रोहित ने T20 में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया, जो 2018 में लखनऊ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 111 रन के बाद उनका पहला टी20 शतक है। इसी के साथ रोहित ने टी-20 में अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 118 रन था, जो उन्होंने 2017 में इंदौर की पिच पर श्रीलंका के खिलाफ लगाया था।
रिंकू ने जड़ा T20 में दूसरा अर्धशतक
दूसरे छोर से रिंकू सिंह ने उनका बखूबी साथ निभाया। उन्होंने सलीम को स्क्वेयर लेग पर फ्लिक के साथ छक्का जड़ा और टी20 में दूसरा अर्धशतक पूरा किया। रिंकू ने 39 गेंद में 69 रन की नाबाद पारी खेली।
5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
इस सुपर जोड़ी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। पहले चार विकेट सिर्फ 22 रन पर आउट होने के बाद दोनों ने 190 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने टी20 में 5वें विकेट या उससे नीचे के लिए किसी भी टीम के लिए पिछली सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुलपानी में नेपाल बनाम हांगकांग मुकाबले में दीपेंद्र ऐरी और कुशल मल्ला ने मिलकर 145 रन बनाए थे।
टी20 में भारत के लिए बना रिकॉर्ड
रोहित-रिंकू ने इस साझेदारी से एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो टी20 में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड संजू सैमसन और दीपक हुडा के नाम आयरलैंड के खिलाफ डबलिन 2022 में 176 रन के नाम दर्ज था।
दूसरे सुपर ओवर तक पहुंचा मुकाबला
मैच की बात करें तो रोहित शर्मा के नाबाद शतक के बावजूद दूसरे सुपर ओवर के रोमांच तक पहुंचे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर तीन मैच की सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया। तीसरे मुकाबले में भारत ने 212 रन बनाए, जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 212 रन बनाए, जिससे स्कोर टाई हुआ और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा।
पहले सुपर ओवर में मुकेश कुमार गेंदबाजी करने आए, जिसमें अफगानिस्तान ने एक विकेट पर 16 रन बनाए। भारत ने रोहित के दो छक्कों से एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए और स्कोर फिर टाई हो गया। इसके बाद फिर दूसरा सुपर ओवर हुआ, जिसमें रोहित 5वीं गेंद पर रिटायर्ड हो गए थे।
दूसरे सुपर ओवर में टीम इंडिया ने रोहित के एक छक्के और एक चौके से 5 गेंद में 2 विकेट गंवाकर 11 रन बनाए। फिर रवि बिश्नोई दूसरा सुपर करने उतरे और उनकी 3 गेंद में अफगानिस्तान ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिए, जिससे भारत मैच जीत गया।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 18 January 2024 at 10:24 IST