अपडेटेड 19 March 2024 at 19:54 IST

LIVE मैच में इमाद वसीम ने पी सिगरेट तो याद आए ये 4 स्टार खिलाड़ी, जो मैदान पर कर चुके हैं स्मोक

PSL में इमाद वसीम का स्मोकिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इमाद से पहले इन चार विदेशी खिलाड़ियों का नाम इस शर्मनाक लिस्ट में जुड़ चुका है।

Follow :  
×

Share


players list who smoke during match in stadium | Image: social media/ AP

Imad Wasim Smoking Video: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का फाइनल मुकाबले 18 मार्च को मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया। इस मैच के हीरो रहे इमाद वसीम ने 5 विकेट लेने के साथ 19 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को विजयी बनाया। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया।

इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद इमाद का खेल चर्चा का विषय नही है बल्कि मैच के दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम में स्मोकिंग की इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद से फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया। हालांकि इमाद ऐसे पहले खिलाड़ी नही है जो मैच के दौरान स्मोकिंग करते देखे गए हैं उनसे पहले कुछ विदेशी खिलाड़ी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का। स्टोक्स को वर्ल्ड कप 2019 फाइनल मैच के दौरान सिगरेट पीते देखा गया था। हालांकि सोशल मीडिया पर उनका कोई फोटो या वीडियो सामने नहीं आया था। लेकिन ‘मॉर्गन मेन: द इंसाइड स्टोरी ऑफ इंग्लैंड राइज फ्रॉम क्रिकेट वर्ल्ड कप हुमिलिएशन टू ग्लोरी’ में इस बात का खुलासा हुआ कि स्टोक्स ने सुपर ओवर में बैटिंग करने से पहले ड्रेसिंग रूम के पीछे जाकर सिगरेट पी थी।

Ben Stokes: AP

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

लिस्ट में दूसरा नाम है ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के खिलाफ मैच के दौरान मैक्सवेल सिगरेट पीते हुए नजर आए थे। इस मैच में मैक्सवेल कुछ खास नहीं कर पाए थे, वो 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। पवेलियन जाने के कुछ ही समय बाद मैक्सवेल सिगरेट पीते नजर आए थे।

Glenn Maxwell smoking E-Cigrette

मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad)

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान सिगरेट पी थी। शहजाद मिनिस्टर ढाका टीम की तरफ से खेल रहे थे. इस दौरान वो ग्राउंड पर ही सिगरेट पीने लगे। उन्हें ऐसा करते देख मिनिस्टर ढाका के कोच मिनाजुर रहमान ने वॉर्निंग दी।

मोहम्मद शहजाद

एरोन फिंच (Aaron Finch)

aaron Finch

इस लिस्ट में अगला नाम है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच का, जो IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ई-सिगरेट पीते हुए दिखे थे। ये वाकया है आईपीएल 2020 का जब राजस्थान रॉयल्स को बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में, फिंच को सिगरेट पीते देखा गया था। 

यह भी पढ़ें- फिर 'गेंद तारा मंडल' में पहुंचाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, IPL 2024 में करेंगे कमेंट्री, हो गया ऐलान - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 March 2024 at 19:54 IST