अपडेटेड 8 February 2025 at 15:58 IST

IND vs ENG 2nd ODI: कटक में विराट कोहली की वापसी पर यशस्वी या श्रेयस अय्यर, किसका कटेगा पत्ता? बदलेगी भारत की प्लेइंग XI

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जीत के बाद क्या दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव होगा? कोहली की वापसी पर किसका कटेगा पत्ता?

Follow :  
×

Share


if virat kohli return in IND vs ENG 2nd ODI what will be india Playing XI in Cuttack | Image: BCCI

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 09 फरवरी को कटक में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चोट के चलते टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था लेकिन अगर विराट कोहली कटक में फिट हुए और टीम में वापसी करते हैं तो किस खिलाड़ी को बलिदान देना होगा, यशस्वी जायसवाल या श्रेयस अय्यर? इंग्लैंड के खिलाफ दूसलरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली की वापसी से टीम इंडिया की प्लेइंग XI बदल सकती है।

विराट कोहली की चोट पर क्या अपडेट है?

BCCI ने पहले वनडे के दौरान जो बताया था, उसके मुताबिक विराट घुटने की समस्या के कारण सिर्फ पहले वनडे मैच से ही बाहर हैं। दूसरे मैच में उनकी वापसी तय है। ये खुशखबरी की बात है, लेकिन उनकी वापसी कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के लिए सिरदर्दी बढ़ाने वाली साबित होगी।

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में हो सकता है बदलाव

विराट कोहली की वापसी से ऊपरी क्रम में बदलाव हो सकता है। पिछले मैच से डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को कोहली की वापसी की कीमत चुकानी पड़ सकती है और बेंच पर बैठना पड़ सकता है। इससे टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बदल सकता है। ओपनिंग में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी दिख सकती है। गिल अच्छी फॉर्म में हैं और पिछले मैच में 87 रन जड़े थे।

कोहली की वापसी पर किसे देना होगा बलिदान?

नंबर 3 पर विराट कोहली और चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर खेलते दिखेंगे। विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल ही मैदान पर दिखेंगे।इसके बाद ऑलराउंडरों की लिस्ट में बदलाव की कम उम्मीद है। जिसमें हार्दिक पांड्या, जडेजा और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। जडेजा ने पिछले वनडे में 3 विकेट चटकाए थे और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लेने के साथ ही 51 रन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी।

गेंदबाजी में नहीं होगा कोई बदलाव

गेंदबाजी में किसी बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है। कुलदीप यादव के साथ तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की वनडे वापसी दमदार रही थी। हर्षित राणा ने भी अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की कमर तोड़ने में बड़ा रोल निभाया था।

दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा। 

ये भी पढ़ें- मूवी देख रहे थे श्रेयस अय्यर, तभी अचानक से आयी रोहित शर्मा की कॉल और फिर... इंग्लैंड के खिलाफ खेली धाकड़ पारी


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 15:58 IST