अपडेटेड 27 January 2026 at 19:30 IST

T20 World Cup 2026: श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में सब रह गए दंग, जब आसमान से पैराग्लाइडर से उतरी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, VIDEO

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 7 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में होगा। इस बीच टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रॉफी आसमान से उतर रही है।

Follow :  
×

Share


श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आसमान से उतरी टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी | Image: Social media

T20 World Cup 2026:  टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर पूरी दुनिया की नजर होगी। विश्व कप से बांग्लादेश के बाहर होने और स्कॉटलैंड के शामिल होने से फैंस में इसका रोमांच और भी अधिक बढ़ गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक है। इस बार यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका के बीच संयुक्त रूप खेला जा रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुछ मैच भारत में खेले जाएंगे, तो कुछ मैच श्रीलंका में। कुछ दिन पहले कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में ट्रॉफी जब आसमान से उतरी, तो उसका वीडियो देखकर हर कोई हैरान हो गया। जी हां, वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 पैराग्लाइडर ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को साथ लेकर मैदान में लैंड हुए।

पैराग्लाइडिंग के जरिए ट्रॉफी पहुंची स्टेडियम में

गौरतलब है कि 22 जनवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का प्रदर्शन किया गया। इस बीच चमचमाती ट्रॉफी को लेकर 2 पैराग्लाइडर मैदान में आसमान से लैंड हुए। लैंड होने के के बाद ट्रॉफी को रखा गए और बाद में दोनों पैराफ्लाइडर्स का फोटोशूट भी हुआ।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जिस अंदाज में टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी आसमान की सैर करती हुई आर प्रेमदासा स्टेडियम में लैंड हुई, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने कॉमेंट किया 'ट्रॉफी का शानदार आगमन हो चुका है। बांग्लादेश की टीम अभी भी स्टेडियम का नक्शा समझने की कोशिश कर रही है।'

श्रीलंका के 3 मैदानों में होंगे वर्ल्ड कप के मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंका के 3 मैदान चुने गए हैं। पहला-आर प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो), दूसरा-एसएससी क्रिकेट ग्राउंड (कोलंबो) और तीसरा, पल्लीकल स्टेडियम (कैंडी) हैं।

भारत के 5 मैदानों में होंगे वर्ल्ड कप के मैच

वहीं, अगर भारत की बात करें, तो भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 5 मैदान चुने गए हैं।  पहला-नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद), दूसरा-एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई), तीसरा-अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली), चौथा-ईडन गार्डन्स (कोलकाता) और पांचवां-वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) मैचों की मेजबानी करेंगे। 

ये भी पढ़ें: IND vs ZIM U19: वैभव सूर्यवंशी का फिर गरजा बल्ला, 4 छक्के और 4 चौके के साथ सिर्फ इतनी गेंद पर हाफ सेंचुरी
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 January 2026 at 19:30 IST